
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ आगामी चिकित्सकीय नीति और अन्य आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं में आम जनता को सहयोग देने के लिए राष्ट्रीय स्तर में अपने स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की नियुक्ति कर रहा है।वही जिले में भी प्रत्येक बूथ में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की फौज तैयार हो रही है।इसी कड़ी में 04-02-2022 विश्व कैंसर दिवस दिन – शुक्रवार को भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा जिले के विभिन्न मंडलों के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमे रायगढ़ विधानसभा एवं खरसिया विधानसभा के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पवन अग्रवाल के द्वारा अपने ऊर्जावान अंदाज में कार्यक्रम की आगाज़ की एवं मंडलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा देश भर में चलाए गए सेवा कार्य बहुत प्रशंसनीय रही, जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के द्वारा आम जनता को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने एवं लोगो को अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया है । उन्होंने यह भी कहा की भारतीय जनता पार्टी का मकसद सत्ता की प्राप्ति नहीं है भारतीय जनता पार्टी का मकसद हर एक उस इंसान को स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करवाना है जो उनका अधिकार है । डॉ. अग्रवाल ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान पार्टी द्वारा चलाए गए ‘‘सेवा ही संगठन” कार्यक्रम के बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि हमे निस्वार्थ रूप से समाज की सेवा के लिए समर्पित सेवा भावना से कार्य करना है यही हमारे संगठन की पहचान है । भाजपा की सरकार जो कहती है वो पूरा करके दिखाती है। शांति और स्थायित्व, विकास की निरंतरता, प्रशासन में सुशासन के लिए यह सभी कार्यक्रम भाजपा द्वारा किया जा रहा है। यह सभी जन कार्य सुरक्षा, सम्मान और समद्धि को बनाए रखने के लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी कार्यक्रमों का असर हमे आने वाले चुनाव में भी देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में आए स्वास्थ्य स्वयंसेवकों को उनके कार्यनीति बताई गई एवं उनका उत्साह वर्धन किया गया।साथ ही विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें कैंसर रोग के बारे में बताया गया एवं कैंसर के रोकथाम के लिए नशा मुक्ति कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधान सभा के चक्रधरनगर मंडल के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम एवं रायगढ़ दक्षिण मंडल के अध्यक्ष्य शशिकांत शर्मा रहे। चिकित्सा प्रकोष्ठ से, डॉ. पियूष अग्रवाल, डॉ. मुकुंद अग्रवाल , डॉ. मानासाय साहू, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. भूपेंद्र पटेल, डॉ. नित्यमसागर पटेल, डॉ. ऋषिका सिंह, डॉ. संध्या प्रधान, डॉ. अमित बेहरा, डॉ. धर्मेंद्र शर्मा एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। टूटी कलम
