
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़….. जिला मुख्यालय रायगढ़ के तहसील कार्यालय में घुसकर कुछ वकीलों द्वारा भृत्य,लिपिक,कार्यपालिक दंडाधिकारी (नायब तहसीलदार) के सांथ की गई मारपीट से पूरा प्रदेश प्रभावित हुआ। इस घटना के बाद प्रदेश स्तर पर कर्मचारी,लिपिक,कनिष्ठ अधिकारी संघ आरोपित वकीलों की गिरफ्तारी के लिए कलमबंद,तालाबंदी,धरना,प्रदर्शन,ज्ञापन का रुख अपना लिये तो वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता संघ ने मारपीट के जन्मदाता वकीलों को समर्थन देकर नियम,कानून विरुद्ध कार्य किया। अधिवक्ता संघ के द्वारा प्रशासनिक अधिकारी,कर्मचारी,के साथ मारपीट करने वाले आरोपित वकीलों का समर्थन कर अव्यवहारिक कार्य किया। जिसे देख सुनकर हर व्यक्ति वकीलों के कार्य की निंदा कर रहा है एवँ साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने का विरोध कर रहा है। टूटी कलम
असमंजस की स्थिति में पुलिस अधीक्षक, चक्रधरनगर थाना प्रभारी के द्वारा संयम बरतने के साथ ही आरोपित वकीलों को गिरफ्तार करने की बहुत बड़ी चुनौती का भी सामना करना पड़ रहा है। लेकिन धीरज के साथ एक के बाद एक कर चार आरोपित वकीलों को गिरफ्तार कर अभिनवकान्त ने कमाल कर दिखाया। अगर वे चाहते तो एक दिन में ही सारे आरोपितों की गिरफ्तारी कर सकते थे परन्तु पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवँ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पवार पटले के उचित मार्गदर्शन का पालन कर अभिनवकान्त ने बगैर शोर मचाये मधुमक्खी के छाते से शहद निकालने सरीखा कार्य कर दिखलाया। जिनकी वजह से पुलिसिया कार्रवाई करने में व्यवधान उतपन्न न हो सका ।
अभिनवकान्त की टीम लगातार आरोपित वकीलों के पीछे लगी हुई है। धरपकड़ के इस क्रम में तहसील कार्यालय में सर्वाधिक उत्पात मचाने वाले वकील दीपक मोड़क को चक्रधरनगर पुलिस ने ऐश्वर्यमय कालोनी के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। टूटी कलम
