Home राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ टूटी कलम विशेष आध्यात्मिक खेलकूद विविध खबरें व्यापार सिनेमा जगत हेल्थ संपर्क
TuTi KaLaM NeWs ✍️ 27 अगस्त से रात में घूमने वालों की बल्ले बल्ले ™️ 10 दिन तक पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी ™️
छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड,चिंतक, विचारक, विश्लेषक,व्यंगकार “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है
🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹.. जी हां यह बिल्कुल सत्य है कि जब रायगढ़ शहर के लोग सुबह नींद में होते हैं तो शहर के निगम कमिश्नर बृजेश कुमार क्षत्रिय निगम के सफाई अमले एवं इंजीनियर के साथ शहर की प्रत्येक गलियों की सुधि लेने निकल पड़ते हैं. और जहां कहीं भी कचरा डंप दिखता है और नालिया मलमें से पटी दिखती है,नाली नालों में रुका हुआ पानी दिखता है तो उन्हें शीघ्र ही सामान्य करने के आदेश जारी कर दिए जाते हैं. कमिश्नर की कार्यप्रणाली से शहर के लोग काफी गदगद है. जहां कहीं भी अवैध निर्माण तोड़ना होता है तो कमिश्नर के द्वारा बगैर समय दिए निगम की जेसीबी से अवैध निर्माण तुड़वा दिया जाता है. कमिश्नर अपने कार्य को लेकर सबसे सजग अधिकारी के रूप में सामने आए हैं. बृजेश सिंह की कार्यशैली की वजह से लोगों के दिलों दिमाग से पूर्व में आ चुके आयुक्तों का चेहरा धूमिल हो चुका है. जिन कार्यों को करने में अधिकारियों के पसीने ने छूट जाया करते थे. उन कार्यों को कमिश्नर आसानी से कर रहे हैं. आने वाले दिनों में गांधी चौक से लेकर स्टेशन चौक तक, हनुमान मंदिर के सामने सुभाष चौक पर गाडर गाड कर मार्ग सही किया जाएगा. इसी तरह जिला चिकित्सालय, लक्ष्मीपुर से ढिमरापुर चौक जगह-जगह छूटे हुए डिवाइडरो को बंद कर एक कर दिया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी. गुपचुप,चाट,मुर्रा मिक्सर,फास्ट फूड के ठेले, सिल्वर पैलेस के सामने अस्पताल की दीवाल से लगकर गौरी शंकर मंदिर तक शाम के समय लगाए जा सकते हैं. जिससे शहर वासियों को खाने-पीने के लिए जगह-जगह नहीं घूमना पड़ेगा और ना ही यातायात प्रभावित होगा.