छत्तीसगढ़ प्रदेश में नंबर वन की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है टूटी कलम वेब पोर्टल न्यूज़, जिसमें आप लोगों की सहभागिता है, टूटी कलम आप लोगों के सहयोग से विश्वसनीय, निष्पक्ष, निर्भीक,बेबाक पत्रकारिता के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हमारे समाचार चाटुकारिता,चापलूसी, कॉपी पेस्ट से काफी दूर होते है क्योंकि हम पेट भरने, उगाही करने, वसूली करने, धमकी चमकी देने, ब्लैकमेलिंग करने के लिए,पत्रकारिता नहीं करते हैं. हमारा मकसद सच्चाई को उजागर करना, जनहित में समाचार प्रसारित करना, समस्याओं की ओर सरकार एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाना है.”परशुराम वंशज, रावण भक्त, चाणक्य से प्रेरित, माता सरस्वती का उपासक,कलम का मास्टरमाइंड,चिंतक, विचारक, विश्लेषक,व्यंगकार “टिल्लू शर्मा “किसी के परिचय का मोहताज नहीं है
⏺️ सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए बीच रोड में लापरवाही पूर्वक खड़े किए 05 वाहनों को जप्त कर वाहन चालकों को किया गिरफ्तार
⏺️ हाइवे पेट्रोलिंग वाहन द्वारा जिले के नेशनल हाईवे में लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा है, जिसके द्वारा बीच रोड में लापरवाही पूर्वक खड़े वाहनों के चालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है
⏺️ सभी वाहन चालको के विरुद्ध धारा 285 BNS के तहत कार्यवाही किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया
⏩ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते वाहन दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए जिसके बचाव के लिए रोड में खड़े किए लापरवाही पूर्वक वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में थाना अकलतरा, जांजगीर क्षेत्र के नेशन हाइवे रोड में ट्रेलर वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक खड़े किए पाए जाने पर 05 ट्रेलर वाहन को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध धारा 285 BNS के तहत पंजीबद्ध किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।
⏩ उपरोक्त कार्यवाही में मुख्य रूप से निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, निरीक्षक मणिकांत पांडे थाना प्रभारी अकलतरा, हाइवे पेट्रोलिंग में ड्यूटीरत प्रआर. राजेश शर्मा, आरक्षक उमेश वैष्णव, शंकर सोनू, अभिषेक राठौर, दीपक राठौर, दीपक खरसान का सराहनीय योगदान रहा।
⏩ दुर्घटनाओं में नियंत्रण एवं कमी लाने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
अपील :- जिला जांजगीर चांपा पुलिस समस्त ऐसे चालकों से अपील करती है कि बिना किसी संकेतक लगाए अथवा वैध कारण के अतिरिक्त अपनी गाड़ी अनावश्यक रूप से रोड पर खड़ी न करें