तमाम कोशिशों लाठी,गाली खाकर,सरेआम उठक बैठक करके, बेइज्जत होने के बावजूद लोगो पर चिकने घड़े पर पानी न टिकने की कहावत चरितार्थ हो रही है.पुलिस कप्तान ने इन तत्वों से तंग आकर अति आवश्यक विभागीय बैठक कर कड़ा रुख अख्तियार करना ही पड़ गया ।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सभी थाना,चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि अब लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक बाहर घूमते पाए जाने वाले घुमक्कडों,छिछोरे,गली,सड़क नापने वालो,बेवजह भीड़ करने वालो,हीरोपंती दिखाने वालो, बिगड़ैल नवाबजादो,रुतबा झाड़ने वालो,ऊंची पहुंच का दम्भ भरने वाला
पर सीधे कड़ी कार्यवाही करें । साथ ही महिलाओं,युवतियों को अच्छे से समझाने,पाठ पढ़ाने के लिये महिला पुलिस की सहायता भी ली जाये.