

⭕ ग्राम मुरा में एनएच पर स्थित भूमियों पर जनप्रतिनिधियों की शह पर पाटी जा रही है फ्लाई ऐश…
⭕ फ्लाई ऐश से भू भराव के लिए अनुमति प्रदान करने गठित समिति कागजी घोड़े पर सवार-आम आदमी झेल रहा है प्रदूषण की मार…⭕प्लांट से गंतव्य के लिये निकलती है फ्लाई ऐश लदी गाड़ियां लेकिन बीच राह में ही कहीं भी राखड़ पलटा भाग जाती हैं…ज्यादा तर गुडेली स्थित बंद पत्थर खदानों के भराव के लिए निकलती हैं फ्लाई ऐश लोड गाड़ियां …
⭕एन एच 200 के किनारों पर सैकड़ों स्थानों में एसकेएस पॉवर प्लांट से निकली हजारों टन फ्लाई ऐश डंप की जा रही है जिसमे किसी मोती पटेल नामक व्यक्ति के द्वारा मैनेज किये जाने की बात आई सामने …
रायगढ़।रायगढ़ जिले की जनता का दुर्भाग्य कहें अथवा नियति,चाहे जो भी हो लोभी, अहंकारी, नपुंसक जनप्रतिनिधियों को सर माथे बैठाने की सजा भुगतना लाजिमी है।विकास के नाम पर विनाश का दंश झेल रही जनता अच्छे दिनों का झुनझुना बजाते बजाते आजिज आ चुकी है फ़िर भी उचित विकल्प के अभाव में हाथों में कर्कश और बोझिल झुनझुना थामे हुए है।
हालिया मामला उद्योगों से अपशिष्ट के रूप में निकलने वाली फ्लाई ऐश के निपटान का है जिसके लिए कागज़ी कार्रवाई पुरसुकून पेश करती है लेकिन प्रैक्टिकली इसका संपादन किस बेहयाई और बेतकल्लुफी से किया जा रहा है इसका नज़ारा करने के लिए दूर कहीं जाने की जरूरत ही नहीं है।जिला मुख्यालय से गुजरने वाले नेशनल हाइवे के दोनों ओर कई स्थानों पर फ्लाई ऐश के अनगिनत ढेर आसानी से नुमायां हैं फ़िर भी जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधे कान खोलकर शिकायत सुनते हुए वातानुकूलित कक्ष में बैठे आंकड़ों में पर्यावरण संरक्षित करते रहते हैं।खुदा न खास्ता किसी ने शिकायत यदि कर भी दी तो साहब का अंदाजे बयां कुछ इस तरह से होता है कि हम अभी टीम भेजकर जाँच करवाते हैं और शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित को नोटिस देते हैं। टूटी कलम
⭕नोटिस की आड़ में बचाने का खेल:- अभी हाल ही में कई स्थानों पर अवैध रूप से फ्लाई ऐश डम्पिंग के मामलों की शिकायत कुछ मीडियापर्सन एवं पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल को की गई थी।हर बार की तरह इस बार के साहब भी बख़ूबी शिकायत को दरकिनार करने की ट्रिक अपनाये हुए हैं।शिकायत होते ही संबंधित ट्रांसपोर्टर/व्यक्ति को ख़बर की जाती है और वह सतर्क हो कर ठिकाना बदल देता है।यही नहीं जिस जगह फ्लाई ऐश पाटा जाता है उसे मिट्टी के लेयर से ढाँकने की ताकीद करती हुई नोटिस थमा दी जाती है जोकि अन्ततः होना ही रहता है। टूटी कलम
दिखावे के लिए किए गए ब्लैक लिस्टेड ट्रांसपोर्टर कभी नाम बदलकर तो कभी दूसरे के नाम से फ्लाई ऐश का निपटान बदस्तूर किये जा रहे हैं मजाल है किसी का आज तक विभागीय कार्यवाही में बाल भी बांका हुआ हो। टूटी कलम
