✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ ….
स्कूल की छुट्टी के समय स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर होने वाले यातायात जाम से निजात दिलाने हेतु यातायात पुलिस विभाग ने सम्बंधित स्कूल का किया औचक निरीक्षण

- कार्मेल स्कूल जाकर स्कूल के सभी द्वारों का निरीक्षण कर वैकल्पिक रास्ता खोलने हेतु प्राचार्य से निवेदन किया गया।
- स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण कर वैकल्पिक द्वारों पर कैमरा लगाने हेतु निवेदन किया एवं रोड में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने गार्ड रखने हेतु सुझाव भी दिया गया।
- यातायात के जवान को उक्त स्कूल में स्कूल टाइम तक रहने तैनात किया गया।
- मोटर चालक नाबालिग छात्रों पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी एवं सम्बंधित पालकों को थाना बुलाकर समझाइश दी जाएगी। “महेश्वर नाग”