✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़……… आज सुबह 11- 11:30 बजे चक्रधर नगर क्षेत्र में युवक की हत्या को लेकर सनसनी फैल गई .इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक एवं हत्यारे के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी जिस वजह से पूर्व में भी कई बार लड़ाई झगड़े होने की बातें सामने आई है. बताया जा रहा है कि होली के समय मृतक एवं हत्यारे के बीच लड़ाई हुई थी .उस लड़ाई के बाद हत्यारे ने मृतक से बदला चुकाने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी .बताया जा रहा है कि मृतक एवं हत्यारे का एक दोस्त जो कि आज सुबह लगभग 11 बजे साजिश के तहत मृतक को अपनी मोटरसाइकिल में बैठा कर चक्रधर नगर रेलवे क्रॉसिंग के बाद बने कांपलेक्स की आखिरी चिकन दुकान हत्यारे के पास ले गया एवं जानबूझकर वही मोटरसाइकिल रोक दिया जिसके बाद हत्यारे ने तुरंत ही मुर्गा काटने वाले कत्ता से मृतक के गले पर भरपूर प्रहार कर दिया जिस वजह से मृतक के गले की नली कटने से नल की माफीक रक्त निकलना शुरू हो गया एवं मृतक वहीं गिर गया। सूचना पाकर तुरंत ही चक्रधर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हत्यारे को अपनी हिरासत में लेकर थाना में आए उक्त घटना में सह आरोपी अपने बचाव के लिए न्यायालय की शरण में जाकर आत्मसमर्पण करने की तैयारी में था की चक्रधर नगर थाना के तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर बिक्कू ठाकुर ने उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। टूटी कलम
हत्या का वही पुराना एवं मुख्य कारण लड़की चक्कर … इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हत्या का अहम कारण लड़की का चक्कर बताया जा रहा है हतप्राण एवं हत्यारे ,सह आरोपी तीनों ही एक मोहल्ले साहिब राम नगर मेडिकल कॉलेज रोड के बतलाए गए हैं। मृतक का नाम कृष्णा एवं हत्यारे का नाम नंदकिशोर सहआरोपी का नाम बिशन दास बताया गया है ।पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।वही मृतक कृष्णा का शव पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है। टूटी कलम