रायगढ़ जिला भाजपा के द्वारा पूर्व घोषित थाना घेराव आंदोलन के तहत आज प्रदेश के कद्दावर नेता पूर्व कलेक्टर ओ पी चौधरी की अगुवाई में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग अलग क्षेत्रों से रैली निकाल सिटी कोतवाली के सामने सड़क पर धरना देकर मार्ग अवरुद्ध कर प्रदेश की भूपेश सरकार एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। तपती दोपहरी में भीषण गर्मी को झेलते हुए पसीने से लथपथ होकर भी भाजपा के पदाधिकारियों एवँ कार्यकर्ताओ में गजब का उत्साह देखने को मिला। धरना प्रदर्शन के एतिहातन सिटी कोतवाली के गेट बंद कर पर्याप्त पुलिस बल,महिला पुलिस की तैनाती कर दी गई थी। जिले के तेजतर्रार माने जाने वाले कई थानों के थानेदार मय पुलिस बल के सिटी कोतवाली के बाहर हर तरह के विरोध का सामना करने के लिए डटे हुए थे।
थाना घेराव करने दूर दराज से भाजपाई रायगढ़ पहुंचे थे। ओ पी चौधरी समेत,सत्यानंद राठिया,अरुणधर दीवान,सतीश बेहरा,विलिस गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता,विकास केडिया,स्वप्निल स्वर्णकार,आदि कद्दावर नेताओ की उपस्थिति रही वही महिला मोर्चा की टीम से सुनीति राठिया,रजनी राठिया, मीरा धरम जोल्हे,सुषमा खलखो,केरा बाई मनहर,शांता साय, शीला तिवारी,दुर्गा देवांगन,सुशीला चौहान,मीनाक्षी मेहर,त्रिवेणी डहरे ,सविता मिश्रा, आरती सिंह,आदि सैकड़ो महिलाओं की उपस्थिति रही.
वहीं उक्त आंदोलन से दूरी बना कर रहे गिरधर गुप्ता,गुरूपाल भल्ला,आशीष ताम्रकार आदि के विषय मे तरह तरह की कानाफूसी होते सुनी गई.
आपको बता दें कि 10 दिन पहले किसी युवती ने जिला भाजपाध्यक्षज “उमेश अग्रवाल” के खिलाफ अपने प्राइवेट पार्ट को सहलाने का लिखित आवेदन दिया था। जिसपर पुलिस ने बगैर जांच किये 354 का मामला कायम कर दिया है। जिससे प्रदेश की राजनीति में भूचाल सरीखा आ गया एवं जगह जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतले फूंके गए.