https://youtu.be/o8Zk6tNxZ9Ehttps://youtu.be/o8Zk6tNxZ9E
✒️ टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर मितान योजना के तहत रायगढ़ नगर निगम के अंतर्गत जन्म, मृत्यू, विवाह और निवास प्रमाण पत्र सहित 13 सेवाओं कि घर पहुंच सुविधा की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को अवकाश होने के बाद भी मेयर जानकी काटजू एमआईसी सदस्य एवं उपायुक्त ने 2 हितग्राहियों के घर पहुंच कर जन्म एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना की शुरुआत की थी। यह योजना नगर निगम रायगढ़ में भी शुरू हो गयी है। शुरुआत में नगर निगम क्षेत्र के लिए दो मितान की नियुक्ति की गई है, जो जन्म, मृत्यू, विवाह एवं स्थाई निवास सहित 13 प्रकार की सेवाओं को घर पहुंचा कर हितग्राहियों को दे रहे हैं। मिट्ठूमुड़ा निवासी भूपेंद्र सिंह ठाकुर पत्नी शारदा ठाकुर को 28 अप्रैल को पुत्रीरत्न की प्राप्ति हुई थी। बच्ची का नाम उन्होंने की “किमाया” रखा है। उन्होंने 14545 पर कॉल कर कर जन्म प्रमाण पत्र बनाने आवेदन किया था। जन्म प्रमाण पत्र बनने के उपरांत मेयर जानकी काटजू, एमआईसी सदस्य विकास ठेठवार, कांग्रेस नेता शाखा यादव, उपायुक्त सुतीक्षण यादव ने घर पहुंच कर योजना के तहत जन्म पंजीयन प्रमाण पत्र दिया।
इसके बाद गांधीगंज बंसल ट्रांसपोर्ट निवासी महेंद्र कुमार बंसल, पिता बैजनाथ बंसल ने 14545 पर कॉल करके निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया था। इस पर आज उन्हें मितान योजना के तहत मेयर काटजू, एमआईसी सदस्य, उपायुक्त एवं निगम के अधिकारियों और मितान ने उनके घर पहुंच कर उन्हें निवास प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर योजना के सहायक नोडल ऋषि राठौर व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे टूटी कलम