⭕️ टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़………दुर्घटनाकारित गढ्ढो में तब्दील हो रहे शहर के वी आई पी “ओ पी जिंदल” मार्ग के नाम से जाने जाने वाले मार्ग जो कि होटल जोहेल पैलेस से लेकर सेठ किरोड़ीमल चौक तक दोनो तरफ से लगभग 2 किलोमीटर होगा। वह रख रखाव के अभाव एवं अमृत मिशन,केबल आदि के कारणों से खोद खोद कर जर्जर कर दिया गया था। इस ओर हमने बकायदा वीडियो के मॉध्यम से जिला प्रशासन, निगम प्रशासन,जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड का ध्यानाकर्षण करवाया था। जिस पर जिंदल उद्योग ने संज्ञान लेते हुए सड़क का पेंच वर्क शुरू कर दिया है। टूटी कलम
अगर जनता की राय पर चला जाये तो जनता का यह मानना है कि दोनों तरफ की पूरी सड़क उखाड़ कर नई सड़क का निर्माण किया जाना उचित रहेगा। लेकिन यह कार्य असंभव है क्योंकि इस मार्ग पर 24 घँटे यातायात रहता है। कोई भी व्यक्ति कोतरा रोड़ बाईपास या फिर उर्दना से रामपुर,सर्किट हाउस होते हुए आना जाना नही चाहेगा। कोतरा रोड़ बाईपास की स्थिति पहले से ही दयनीय है। नई सड़क के निर्माण होने पर लोग उसका कचूमर निकालने से भी बाज नही आयेंगे। यदि मार्ग एकांगी कर कार्य करवाया जायेगा तो प्रतिदिन दर्जनों एक्सीडेंट निश्चित रूप से होने लगेंगे। टूटी कलम
इसलिये जैसा बनाया जा रहा है। उसे देखते चलो क्यूंकी यदि जिंदल प्रशासन नाराज हो जाएगा तो चलता हुआ कार्य भी अधर में लटक जाएगा फिर कोई आंदोलनकारी,क्रांतिकारी सामने नही आयेंगे।इसलिए 1 वृक्ष 10 पुत्र समान मानकर संतुष्ट रहना ही बुद्धिमत्ता की पहचान है। टूटी कलम







