रायगढ़। जिले का एक काफी रहस्यमई थाना है… यहां जप्त की गई 25 लीटर शराब भी कब गायब हो जाए इसका पता ही नहीं चल पाता…। यदि इस थाने की खूबियां और भी होंगी लेकिन वर्तमान में हम केवल इसी खूबी की बात करेंगे। तो आपको बता दें कि रायगढ़ जिले का यह थाना कोतरा रोड है।
जो जानकारी सामने आ रही है और सोशल मीडिया में जो ऑडियो और वीडियो फुटेज वायरल हो रहे हैं वह तो कम से कम यही कह रहे हैं। दरअसल यह पूरा मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली का है। जहां मुखबिर की ओर से सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस की टीम गांव पहुंची और छापा मारते हुए 25 लीटर शराब एवं दो आरोपियों को दबोच लिया। लेकिन जब मामला दर्ज करने की बात आई तो महज खानापूर्ति कर ली गई।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में क्या है
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कोतरा रोड थाने का एक आरक्षक आरोपी के घर से 34 थैले में रखे गए जरकिन मैं भरी शराब को लेकर पुलिस की गाड़ी में डालने के लिए बोल रहा है और आरोपी शराब के कई शहरों को लेकर गाड़ी के पीछे डाल भी रहा है…। इस हिसाब से दो आरोपियों की गिरफ्तारी तय है और जब्ती 25 लीटर दारू की थाने में भी बनाई जानी है। लेकिन यहां तक पहुंचते-पहुंचते माजरा ही बदल गया और यह सर आप 25 से घटकर इतनी हो गई कि जिसमें आरोपियों को तकनीकी रूप से छूट दी जा सकती। आपको बता दें कि जो आरोपी पकड़े गए थे उन्हें लोग आदतन अपराधी बता रहे हैं उनकी ओर से कोई पहली बार शराब नहीं बेचा जा रहा था बल्कि यह उनका लंबे समय से चला आ रहा धंधा है जो बिना किसी रसूखदार और कानून दार व्यक्ति के सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता।