🎯 टिल्लू शर्मा 🎤 टूटी कलम रायगढ़ …. प्रतेक 2 महा में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के द्वारा क्षणिक विवाद को लेकर दिल्ली की दौड़ लगा दी जाती है परंतु हर बार कांग्रेश के बर्बादी के कारण बन चुके सोनिया एवं राहुल गांधी से मुलाकात करने का समय बाबा के द्वारा लिया जाता है एवं कई बार बाबा को बिना उनसे मिले वापस रायपुर आ कर अपने कार्यों में लग जाना पड़ता है कई बार सोनिया एवं राहुल के द्वारा बाबा को समझा-बुझाकर झुनझुना पकड़ा कर शांत रहने की हिजाज देकर भेज दीया जाता है. इस दफे बाबा ने बेमतलब का मुद्दा उठाकर कांग्रेसमें आपसी कलाकार प्रयास किया है. बाबा यह चाहते हैं कि प्रदेश सरकार के 10,000 करोड रुपए से 8,00000 प्रधानमंत्री आवास बनाए जाएं। जोकि सर्वथा अनुचित है क्योंकि पूर्व में बनाए गए अटल आवास के मकान टूट फूट कर खंडहर हुए जा रहे हैं एवं जिन लोगों को मकान आवंटित किए गए थे। वे भी इन मकानों नहीं रहकर उप भाडे पर चढ़ा देते हैं। यह सब देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बाबा के इस प्रस्ताव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे खफा होकर बाबा ने पंचायत मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और वे दिल्ली कुच कर गए।