
🎯 टिल्लू शर्मा 🎤 टूटी कलम रायगढ़ ……. रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के खास समझे जाने वाले किरण पंडा, रोशन पंडा के उड़ीसा रोड स्थित पार्क सिटी कॉलोनी के घर पर हुई चोरी के मामले को लेकर कुहासा छाया हुआ है। शहर में जितने मुंह उतनी बातें कही जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 16,00000 रुपए की नकद रकम एवं ₹8,00000 के जेवरात चोरी किया जाना बताया जा रहा है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडा बंधु के द्वारा पुलिस में जो रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है वह बहुत ही कम के चोरी की लिखवाई गई है सूत्र बताते हैं कि लगभग 50,00000 रुपए के आसपास की चोरी हुई है जिसमें 26 लाख रुपए की नकद रकम शामिल है। आयकर विभाग के राडार में आने से बचने के लिए कम की रिपोर्ट लिखवाई गई है। सुप्रिया बताते हैं कि इस चोरी के अंदर किसी जान पहचान करीबी या रिश्तेदार का हाथ हो सकता है। जिसे यह मालूम रहा होगा कि पंडा निवास में लाखों रुपए की नकदी रकम रखकर । वे लोग उड़ीसा के पदमपुर अपनी चचेरी बहन से मिलने जाने वाले हैं । उनके जाने के पश्चात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

चोर की तो लाटरी निकल गई मानो, झूठी रिपोर्ट से उसकी कई पीढ़ीआराम से बैठ कर कमा खा लेगी… सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसमें कई लाख रुपए नगद एवं लाखों के जेवरात चोरी होने की बातें सामने आ रही है। जिसको देखकर यह लग रहा है कि यदि चोर थोड़ा बहुत भी दिमागदार होगा तो वह रिपोर्ट में लिखवाई गई नगद रकम एवं जेवर जप्त करवा कर शेष रकम एवं जेवर हडप कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है। इस वारदात के बाद चोर कई लाख रुपए नगद, कई तोला सोना ,कई किलो चांदी का मालिक बन सकता है। वैसे भी पुलिस के पास फिलहाल कोई मजबूत साक्ष्य नहीं है या फिर आरोपियों ने कोई इतना गंभीर अपराध नहीं किया है की जिसके वजह से चोर को लंबी चौड़ी सजा मिल सके।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा खुलासे का इंतजार है…. मीडिया जगत के लोगों को प्रेस वार्ता का इंतजार है की पुलिस किन-किन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटनाक्रम का खुलासा करेगी। यहां भी जिज्ञासा लोगों के मन में है कि किसके द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया। मीडिया वाले पिछले दिनों हुए सिंघल ट्रेडर्स के कर्मचारी से बंगुरसिया जंगल में हुई लूट का खुलासा का भी इंतजार कर रहे हैं। इस लूट को लेकर भी अब तक स्पष्ट आंकड़ा स्पष्ट नहीं हो सका है।
