👁️ टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़…. वर्षों से चल रहे होटल अंश में जुए पर पुलिस ने अंततः कार्रवाई कर ही डाली. मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाल मनीष नागर के द्वारा कोतवाली थाना के प्रभार छोड़ने के पश्चात उन्हीं के इशारों पर 2 घंटे के बाद ही साइबर क्राइम प्रभारी कमल पटेल ने छापेमारी करते हुए रायगढ़ शहर के कुख्यात क्रिकेट सटोरिए एवं जुआरियों को गिरफ्तार कर जूट मिल पुलिस चौकी लाया गया. जहां पर पूर्व थाना प्रभारी मनीष नागर ने अपने सभी परिचित सटोरियों एवं जुआरियों के कपड़े बड़े ही प्रेम से गालियां देते हुए उतरवा दिए. चौकी में संभ्रांत जुआरियों क्षत्रियों की खातिरदारी करने के पश्चात नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने बतलाया कि पकड़ाये सटोरियों ,जुआरियों पर संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
कोरबा जाने से पूर्व थाना के प्रेमियों को निपटाते गए मनीष नागर, एक बार फिर से मुख्यमंत्री की निगाह में चढ़े…. पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सिटी कोतवाली को सर्वश्रेष्ठ थाना के रूप में पूरे प्रदेश में चुना गया था और उन्होंने मनीष नागर की पीठ थपथपाई थी जिसका प्रमाण पत्र सिटी कोतवाली में देखने दो मिलने की उम्मीद है. वैसे तो मनीष नगर का स्थानांतरण 1 माह पहले ही हो चुका था परंतु रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक उन्हें भारमुक्त नहीं कर रहे थे.उनके समकक्ष थानेदार की तलाश पुलिस महकमे में की जा रही थी. अंततः कल मनीष नागर को भार मुक्त कर दिया गया एवं चक्रधर नगर थाना प्रभारी को नगर कोतवाल का प्रभार सौंपा गया. मिली जानकारी के अनुसार कल रात 8:00 बजे मनीष नागर को उत्साह पूर्ण वातावरण में सिटी कोतवाली से विदाई दी गई. जहां पर उनका भव्य अभिनंदन कर मिठाइयां एवं फूलों के द्वारा भविष्य में उत्तरोत्तर उन्नति की शुभकामनाएं दी गई. जहां पर वे लोग भी थे जिन्हें 2 घंटे के बाद ही होटल अंश से मैं जुआ खेलते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लाखो रुपए की नगद रकम जप्त कारोबारियों को जूट मिल पुलिस चौकी ले जाया गया क्योंकि उक्त छापेमारी की कार्रवाई साइबर सेल प्रभारी एवं जूट मिल चौकी प्रभारी कमल किशोर पटेल ने सुनियोजित सोची समझी मित्रवत कार्रवाई कर पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया। मनीष नागर की सूचना पर छापेमारी की गई। मनीष नागर एवं कमल पटेल की जुगलबंदी बहुत कम लोग ही जानते हैं. छापेमारी के पश्चात नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई. जब तक नगर पुलिस अधीक्षक पोर्टल अंश पहुंचते तब तक सारा खेल खेला जा चुका था. बाद में अभिनव उपाध्याय के द्वारा नगद रकम गिनने का कार्य किया गया.
मीडिया में छाया 1 करोड़ रुपए का जुआ पकड़ाया जिससे शहर में मच गई हलचल…. कल रात किसी मीडिया के द्वारा शहर के होटल अंश के कमरा नंबर 301 में चल रहे जुए पर पुलिस की छापेमारी में एक करोड रुपए का जुआ पकड़ने की खबर पढ़कर जूट मिल पुलिस चौकी में मीडिया वालों, जुआरियों के दोस्तों,दुश्मनों का जमावड़ा लग गया था. दोस्तों के द्वारा जुआरियों को छुड़वाने का भरसक प्रयास किया जाता रहा और दुश्मनों के द्वारा उनको ना छोड़ने की पुलिस से गुजारिश करते रहे।
भार मुक्त होने के पश्चात पूर्व थाना प्रभारी मनीष नागर एवं उनके खासम खास आरक्षक की जूट मिल चौकी में मौजूदगी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया था. जूट मिल चौकी में पूर्व थानेदार मनीष नागर के चरणभाट भी बैठे हुए थे। जो मनीष नागर से शायद दीपावली की बख्शीश ना मिलने की वजह से नाराज थे एवं उनसे नजरे चुरा रहे थे. बरहाल पूरी कहानी का सार निकलकर यह आ रहा है कि पूर्व शनिवार मनीष नागर ने अपने सहयोगियों से मिलकर पुलिस के अधिकारियों को भी झटका देकर जिले से बाहर चले गए.