रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले गंगाजल को छूकर कसम खायी थी कि शराब दुकान बंद कर देंगे परन्तु जबसे उनकी सरकार बनी है जगह-जगह शराब दुकान खोली जा रही है। इसी दरम्यान रायगढ़ शहर के लक्ष्मीपुर रोड में शराब दुकान खोलने की आहट पड़ रही थी तभी उस क्षेत्र के रहवासियों के द्वारा शराब दुकान खोले जाने का विरोध करना चालू हो गया है। चुकी जिस जगह में शराब दुकान खोली जानी है उसके मध्य में शिक्षा का मंदिर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल है और अगर शराब दुकान खुली तो विद्यार्थियों पर उनका बहुत बुरा असर पड़ेगा एवं आये दिन इस क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले छात्राएं बहने को असहज महसूर करके जाना पड़ेगा एवं नसे के धुत व्यक्तियों से छेड़खानी का भी डर मन मे बना रहेगा अर्थात शराब दुकान जहाँ खुलना है उसके निकट में ही रायगढ़ शहर के सबसे बड़े बस स्टैंड केवडाबाड़ी बस स्टैंड जहाँ हजारों के सख्या में रोज यात्रीगण का आना जाना लगा रहता है परंतु अगर शराब दुकान खुली तो यहां अराजकता का माहौल हमेसा बना रहेगा आये दिन मार-पीट लूटपाट होते रहेगी एवं रायगढ़ जिसको कला एवं संस्कृति की नगरी कहा जाता है यहाँ दानवीरों की कमी नही है चुकी जहाँ शराब दुकान खोली जाना है वहां रायगढ़ शहर के जननेता रामकुमार अग्रवाल जी की प्रतिमा का कुछदिन पहले ही अनावरण किया गया है और अगर उस चौक में शराब दुकान खुली को समाज मे बहुत बुरा असर पड़ेगा।। अगर लक्ष्मीपुर रोड़ में शराब दुकान खोली गई तो इस क्षेत्र में रहने वाले हजारों संख्या के भीड़ के साथ आकाश शर्मा एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन को रहेगा ।
