👀 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ दक्षिण चक्रधर अतरमुडा दुर्गा पूजा समिति के प्रमुख सदस्य रानू यादव ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि समिति द्वारा मां का बम्फर उपहार के भाग्यशाली विजेता धनतेरस की दिन तय करनी थी,परन्तु अपरिहार्य कारण से समिति ने निर्णय किया है कि विजेता तय करने की प्रक्रिया आगामी धनतेरस दिन ना कर के आगामी दिनांक को की जावेगी जिसकी जानकारी प्रेस,सोशल मीडिया,टैक्स्ट मैसेज से सर्वजन को सूचित कर की जायेगी..। समिति ने निर्णय बदलने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा है की सभी दानदाता के प्रति आभार व्यक्त करते और आप ने समिति पर सहयोग राशि प्रदान कर विश्वास किया है समिति अपने उत्तरदायित्व पर कटिबद्ध है । उपहार की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सभी के उस्थिति में कई जावेगी ।
ज्ञात हो कि आगामी नवरात्रि में पूर्व से भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल बनाने की लिए समिति न सहयोग राशि पर आकर्षक उपहार जैसे प्रथम मारुति वैगन आर ,द्वितीय बुलेट बाइक , तृतीय एक्टिवा , चतुर्थ बैटरी बाइक सहित अन्य उपहार रखी जो भाग्यशाली विजेता की दी जावेगी । विजेता तय की जाने की प्रक्रिया धनतेरस दिन होनी थी जो अपरिहार्य कारण से उस दिन को स्थगित कर आगामी दिन करने की तय की है। आगामी तिथि की जानकारी समिति बहुत जल्द मीडिया, सोशल मीडिया, टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से देगी। भक्तजनों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए समिति ने कहा है कि दानदाता माँ के भक्तों के सहयोग एवम विश्वास से ही यह संभव हो पाया है समिति सभी को धन्यवाद करती हैं।
अधिक जानकारी और सहयोग राशि प्रदान कर रसीद प्राप्त करने के लिए इन मोबाइल नंबर पीआर 942525-1666, 99079-96200, 91791-39998,पर कॉल कर सकते है।

