🛑टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़…. मामला इतना अधिक संवेदनशील एवं शर्मनाक है कि हम आरोपी की पहचान एवं पीड़ित बालिका एवं उसकी माता की पहचान बताने में असमर्थ हैं एवं स्वयं को शर्मसार समझते हैं. केवल इतना ही बतला सकते हैं कि रायगढ़ शहर के उद्योगपति कहलाने वाले एवं समाज में अपने आप को प्रतिष्ठित कहलाने वाले रायगढ़ की रिहायाशी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी 9 साल की बेटी ने बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट दर्ज हो जाने के पश्चात बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर उक्त मामले पर काफी गंभीरता कड़ी से कड़ी,बड़ी से बड़ी कार्रवाई करने की मंशा रखती है. अपने खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज होने की खबर पाकर आरोपी बिलासपुर पुलिस के द्वारा उसके रायगढ़ स्थित घर पर दबिश देने से पूर्व ही रायगढ़ शहर से फरार हो जाना बताया जा रहा है। मीडिया में इस खबर के प्रसारित होने के पश्चात समाज के लोगों का शर्मा शर्म से झुका हुआ है एवं वे केवल ऊपरी तौर पर मुस्कुराते दिखलाई दे रहे हैं.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई की अपनी पत्नी से अनपढ़ होने के पश्चात उसकी पत्नी बिलासपुर में जाकर रहने लगी है। जिसके साथ उसकी 9 साल की बेटी भी रहती है. व्यवसाय अपनी बेटी से मिलने बिलासपुर आना जाना किया करता था इसी बीच उसकी नियत अपनी अवयस्क पुत्री पर खराब हो गई. जिस वजह से एक दिन उसने अपनी ही पुत्री को अपनी हवस का शिकार बना डाला एवं इसकी चर्चा किसी से भी ना करने की जान से मार देने की धमकी देकर चुप रखा गया। एक बार अपनी हवस का शिकार बना डालने के पश्चात इस कुकर्मी बाप की हॉर्स की अग्नि और तेजी से प्रज्वलित हो गई। बालिका के द्वारा जाने पर उसकी हिम्मत बढ़ गई और वह बार-बार बिलासपुर जाकर अपनी कामाग्नि अपनी ही बिटिया के साथ शांत करने लगा। आखिरकार अपने बाप का जुल्म सहते सहते बच्ची भी त्रस्त हो गई एवं उसने अपने साथ अपने ही पिता के द्वारा कि रही जाए ज्यादतियों के संबंध में अपनी माता को बता दिया। जिसके पश्चात उसकी माता ने बच्ची को ले जाकर एस एस पी पारुल माथुर से मिली । पारुल माथुर के आदेश के पश्चात बिलासपुर के सकरी थाना में थाने रायगढ़ के व्यवसाई के खिलाफ लिखित रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई जिसके पश्चात बिलासपुर पुलिस रायगढ़ पहुंचकर आरोपी की लगातार खोजबीन कर रही है।
रायगढ़ के जागरूक लोग यह चाहते हैं कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर रायगढ़ शहर एवं बिलासपुर शहर में उसका जुलूस निकाल कर लोगों के आक्रोश को कुछ हद तक शांत करें एवं उस कुकर्मी पिता को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस अपनी जात विवेचना पुख्ता कर चालान न्यायालय में पेश करें। और यदि रिपोर्ट झूठी पाई जाए तो उस महिला पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।


