*रायगढ़ जिले में इन दिनों उद्योगों के विस्तार की होड़ से मच गई है, यहां एक के बाद एक उद्योग अपने विस्तार के लिए सारे नियम कानून को सीथिल कर अपनी जेब भरने में लगे हुए है।*
*वर्तमान में कल दिनांक* *2नवंबर और 3 नवंबर को होने वाली जनसुनवाई श्री* *रुपाणाधाम और बांके बिहारी की है जो रायगढ़ के प्रदूषण को भयावह रूप देने की तैयारी में लगी हुई है, प्रदेश का सबसे प्रदूषित क्षेत्र गेरवानी इन दिनों भयंकर औद्योगिक आतंक की मार झेल रहा है और अब यहां किसी प्लांट के विस्तार के लिए जगह नहीं देनी चाहिए* *लेकिन उद्योगपति अपने रसूख के दम पर सरकार और प्रशासन को भी अपने झांसे में लेने में कामयाब हो जाते हैं, गेरवानी और उसके आसपास के आधे दर्जन गांव वर्तमान में बदतर स्थिति में है ऐसे में रूपानाधाम एवं बांके बिहारी का विस्तार इस एरिया को तभा कर देगा* *ना ही सड़क और ना ही पीने का पानी हवा में उद्योगों की कालीख है।*
*लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित है* *बावजूद इसके इस प्रदूषित क्षेत्र में रुपानाधाम और बांके बिहारी की जनसुनवाई को जनता के हितों को देखते हुए सरकार को स्थगित कर देनी चाहिए गेरवानी में प्रदूषण इतना बढ़ जाएगा इसका उदाहरण मात्र यह है की जो रुपानाधाम स्टील प्लांट का प्रति वर्ष 120000 टन छमता था जो अब बढ़कर 648000 टन प्रतिवर्ष हो जाएगा इससे समझ आता है कि यह दोनों प्लांट किस तरह जल,वायु और ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देगा* टूटी कलम