💣 टिल्लू शर्मा ✍️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़… रायगढ़ शहर में हुए बहुप्रतीक्षित चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के दीपावली मिलन समारोह में पधारे देश के सुविख्यात मोटीवेटर “सोनू शर्मा” ने लोगों के दिलों दिमाग पर एक अमित छाप छोड़ दी. भूतकाल के समय में गांधी गंज के प्रांगण में हुए कवि सम्मेलन समारोह की सफलता ने इतिहास रच दिया था.जिसकी सफलता की चर्चा आज भी लोग किया करते हैं. उक्त कार्यक्रम का रिकॉर्ड लगभग 3 दशक के पश्चात जिंदल ऑडिटोरियम में”चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज” के द्वारा करवाए गए “सोनू शर्मा” के कार्यक्रम ने ध्वस्त कर दिया है. इस कार्यक्रम की सफलता का सेहरा नव धनाढ्य,उद्योगपति, ठेकेदार समाजसेवी सुशील रामदास एवं शक्ति अग्रवाल के सर पर बंध गया है।

देर से शुरू हुए कार्यक्रम के पश्चात भी कार्यक्रम के अंत तक मंत्रमुग्ध हो कर बैठे रहे दर्शक …. कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अतिथियों के सम्मान एवं उद्बोधन लंबे समय तक चलने के पश्चात भी दर्शक सोनू शर्मा को सुनने के लिए बैठे रहे. सोनू शर्मा ने मंच पर आते ही ऐसा समा बांध दिया की उपस्थित जन समुदाय लगातार उनके द्वारा बी लीफ,डिसिप्लिन, टाइमिंग आदि पर दिए गए गुरु मंत्र को पूर्ण खामोशी से सुनते रहे और लगातार तालियां बजाते रहे. सोनू के द्वारा लगभग दो ढाई घंटे तक लगातार अपनी बातें सम्मोहित रुप से कहते रहने के पश्चात भी उपस्थित दर्शक उनको सुनना चाह रहे थे.

जब सोनू शर्मा ने चेंबर के पदाधिकारियों की खिंचाई व्यंग के रूप में की…. मोटी बेटा सोनू शर्मा जब जिंदल ऑडिटोरियम के मंच पर उपस्थित हुए तो जनसमूह ने उनका तालियां बजाकर भरपूर स्वागत किया. जब सोनू शर्मा ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने चेंबर के पदाधिकारियों को यह कह कर शर्मिंदा कर दिया कि इन लोगो समय की कीमत का नहीं मालूम है और ना ही उन्हें विलंब से कार्यक्रम शुरू होने के कारण भी अग्रवाल जी को कोई शर्मिंदगी महसूस हो रही है. गिल्टी महसूस हो रही है।
अति विशिष्ट कार्यक्रम के दौरान लोगो के द्वारा सीटियां बजने से पोल खुली…. राष्ट्रीय स्तर के मोटीवेटर के कार्यक्रम में अभिजात्य वर्ग के लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के द्वारा सीटियां बजाने की वजह से उपस्थित बौद्धिक स्तर के लोगों को या मशहूर हो गया था कि उक्त कार्यक्रम में भी सीटियां बजाने वाले कुछ मनचले भी घुसपैठ कर चुके हैं. सम्मोहित कर देने वाले कार्यक्रम के दौरान कुछ भद्र महिलाएं अपने परिधानों का दिखावा करने की खातिर जबरन का इधर से उधर होती रही. जबकि सोनू शर्मा के मंच पर आगमन से पूर्व ही माइक पर यह घोषणा कर दी गई थी की कार्यक्रम के दौरान सभी अपने स्थान पर बैठे रहेंगे और इधर उधर आना-जाना नही करेंगे.

भोजन के स्टालों पर उमड़ी रही भूखे लोगों की बेतहाशा भीड़….. दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम के मद्देनजर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा आगंतुकों एवं मेहमानों के लिए जिंदल ऑडिटोरियम के मैदान में हाइटी एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी. जहां पर कार्यक्रम शुरू होने से पहले और अंत तक लोगों की भीड़ भोज्य पदार्थों के स्टालों पर उमड़ी रही. स्टालो पर आसपास के क्षेत्र से आए लोगों एवं बगैर बुलाए पहुंचे मेहमानों ने अपना कब्जा जमाए रखा। जिस वजह से आमंत्रित सैकड़ों आगुंतको,विशिष्ट अतिथियों,मेहमानों को बगैर भोजन किए वापस जाना पड़ गया. भोज स्टालों पर भूखों की उमड़ी बेतहाशा की भीड़ का कारण यह रहा की जो एंट्री पास जारी किए थे उन्हें केवल अंदर ही दिखाया जा रहा था. मुख्य दरवाजे से अंदर कोई भी आ जा सकता था और भोजन के स्टालो पर टूट पड़ के लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठा सकता था.


दो शब्द कहने के मामले में जेएसपीएल के ई डी बंदोपाध्याय ने बटोरी दर्शकों की तालियां…. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योगपति ठेकेदार समाजसेवी सुशील रामदास के ओजस्वी उद्बोधन के पश्चात, आमंत्रित अतिथियों रायगढ़ की सांसद गोमती साय रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, योगेश अग्रवाल, श्री चंद्र रावलानी, राजेश अग्रवाल आदि के द्वारा उद्बोधन किया गया परंतु जेएसपीएल के ईडी बंदोपाध्याय ने अपने सारगर्भित छोटे परंतु मजेदार उद्बोधन के कारण लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. बंदोपाध्याय ने काफी मजाकिया रूप से अपना उद्बोधन दिया.








