💣 टिल्लू शर्मा ✍️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिला मुख्यालय में पदस्थ इन तीन अधिकारियों की वजह से रायगढ़ जिला विकास की करवट बदलने जा रहा है. जरूरी यह नहीं है कि केवल कलेक्टर विकासशील होता है. रायगढ़ जिला कलेक्टर रानू साहू ई डी की जांच पड़ताल की वजह से 2 दिसंबर से अनुपस्थित है इसके बावजूद जिले के सारे कार्य निर्बाध गति से चल रहे हैं। जिसका पूरा श्रेय रायगढ़ जिला मुख्यालय में पदस्थ जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी अबिनाश मिश्रा, नगर पालिका निगम रायगढ़ के कमिश्नर संबित मिश्रा एवं रायगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) गगन शर्मा को जाता है। जिन्होंने कलेक्टर की अनुपस्थिति में रायगढ़ जिले एवं शहर की कमान को बखूबी से संभाला हुआ है।
रायगढ़ शहर की बहु प्रतीक्षित सब्जी मंडी संजय कांपलेक्स का स्थानांतरण एवं सर्व सुविधा युक्त सब्जी मंडी का निर्माण किया जाना सुनिश्चित किया जा चुका है… लगभग 40 वर्ष पूर्व शहर के मध्य बड़खा तालाब को पाटकर सब्जी मंडी का निर्माण किया गया था. उस समय शहर की जनता के लिए उक्त सब्जी मंडी का निर्माण समय अनुसार किया गया था। जहां पर कई लोगों के द्वारा आलू प्याज के बड़े-बड़े गोदाम बना डाले, और अंदर कई बड़े-बड़े भोजनालय शुरू कर दिए गए जिस वजह से सब्जी विक्रेताओं को पसरा लगाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं हो पाई थी, और ना ही सब्जी के पसरे व्यवस्थित रूप से क्षेत्रफल के अनुसार बनाए गए थे, कुछ विशेष लोगो लोगों ने अपने मनमाने तरीके से सब्जी के पसरे, रेडीमेड कपड़ों की दुकानें,होटलों आदि के लिए जगह घेर ली गई जिसको कई लोगों को मोटे किराए पर दे दिया गया था. बढ़ती जनसंख्या के कारण संजय कांपलेक्स में भी सुविधाओं का विस्तार समय की जरूरत बन चुकी है. संजय कांपलेक्स शहर के मध्य में होने की वजह से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी सब्जी भाजी खरीदने शहर आया करते हैं। जहां पर ना पार्किंग की व्यवस्था है और ना ही पानी निकासी के लिए सही तरीके से नालियां बनी हुई है। संजय कांपलेक्स के भीतर चारों तरफ बनाई गई पक्की दुकानों के बाहर कपड़ा दुकानदारों, राशन दुकानदारों अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानों का सारा सामान बाहर रख दिया जाता है जिस वजह से पूरा बरामदा अतिक्रमण की चपेट में आ चुका है. दुकानदारों के द्वारा अंदर के मार्गो में इस पार से उस पार तक बड़े-बड़े तारपोलिन लगाकर अंदर के मार्ग को संकरा बना दिया गया है। जिस वजह से युवतियां एवम गृहणियां सब्जी मंडी जाने से सकते हैं।
कलेक्टर की अनुपस्थिति में कार्य का शुभारंभ होना इन तीन अधिकारियों की उपलब्धियां मानी जाएगी.. प्रदेश सरकार के द्वारा संजय कांपलेक्स के उच्च स्तरीय निर्माण करने के लिए पूर्व कलेक्टर भीम सिंह के कार्यकाल में 14करोड़ रुपए की धनराशि आबंटित की जा चुकी है. संजय कांपलेक्स का निर्माण कार्य बहुत पहले ही शुरू कर दिया जाना था परंतु निगम के कुछ अधिकारियों के द्वारा बारंबार इतवारी बाजार में पानी, शौचालय विद्युत आदि की समस्या बतलाते हुए कार्य को लटकाने की भरपूर कोशिश की जाती रही है। जिसके लिए मोटे लेनदेन होने की बातें सामने आ रही है। यहां यह बतलाना उचित होगा कि संजय कामप्लेस से कुछ दूर पर ही गौरी शंकर मंदिर मार्ग पर सुलभ शौचालय बहुत पहले ही बनाया जा चुका है। पानी के लिए नगर निगम के द्वारा खोदे गए कई बोर है जिसके द्वारा सुबह शाम पानी की सप्लाई की जाती है। अब जबकि कलेक्टर का कार्य देख रहे हैं जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने संजय कांपलेक्स को स्थाई रूप से इतवारी बाजार में शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं। निगम आयुक्त संबित मिश्रा का कहना है कि अति शीघ्र ही संजय कांपलेक्स की दुकानों को इतवारी बाजार में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। एसडीएम गगन शर्मा ने कहा कि यदि संजय कांपलेक्स के शिफ्टिंग के समय किसी के द्वारा भी खलल डालने का प्रयास किया जाएगा तो उस पर शासकीय कार्य में बाधा शासकीय अधिकारियों से हुज्जत बाजी आदि के प्रकरण दर्ज करवाए जाएंगे क्योंकि संजय कांपलेक्स का निर्माण आम जनता के लिए किया जाना है। इतवारी बाजार के अंदर खुदरा सब्जी विक्रेताओं को जरूरत के हिसाब से अस्थाई भूखंड दिया जाएगा।
समाचार लिखने का तात्पर्य यह है कि इन तीन अधिकारियों के कार्यकाल में संजय कांपलेक्स सब्जी मंडी का अस्थाई रूप से इतवारी बाजार में शिफ्ट होना एवं संजय कांपलेक्स का नव निर्माण कार्य शुरू होना इन अधिकारियों की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी एवं आने वाली शताब्दियों तक इन तीन अधिकारियों का नाम रायगढ़ के इतिहास में दर्ज हो जाएगा।