🔭 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सदा नंदकुमार को लिखित आवेदन सौप कर रायगढ़ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान पर ब्लैक मेलिंगकर जबरन देह व्यवसाय करवाने के आरोप लगाए। महिला ने मीडिया के सम्मुख बतलाया की रानी चौहान उसे अपने देवर के साथ शारीरिक संपर्क करने पर जोर डाल रही थी और या धमकी दे रही थी कि यदि ऐसा नहीं करोगी तो मेरे देवर के साथ खींची गई तुम्हारी फोटो वायरल कर दिया जाएगा। उसके द्वारा मना करने के पश्चात रानी चौहान ने अपने देवर के साथ खींची गई फोटो को उसके ससुराल वालों एवं उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया गया। जिस वजह से उसका अपने पति के साथ तलाक हो गया। महिला बोली की रानी चौहान के घर पर अनेक लोगों का सुबह से रात तक आना जाना लगा रहता है और वह अपने घर पर देह व्यवसाय का कारोबार संचालित करती है।
दूसरी ओर रानी चौहान ने महिला के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उक्त महिला एवं उसके देवर के द्वारा एक रात को उसको एवं उसके बच्चे को कमरा में बंद कर ताला लगा दिया गया था। जिसके बाद उन दोनों के बीच कैसा संबंध कायम हुआ यह उसकी जानकारी में नहीं है परंतु उसने मुरारी भट्ट नामक व्यक्ति को गीता नायक एवं उसके देवर के संबंध में बतलाया था। जिसके बाद गीता नायक पूरी चली गई थी। संभवतया पूरी में वह रायगढ़ के तथाकथित कुछ कांग्रेसियों के साथ मिलकर रानी चौहान के खिलाफ चक्रव्यूह की रचना की गई होगी।
राजनीति में सक्रिय कुछ बदनाम सुदा महिला नेत्रियों के द्वारा अपना रसूख बनाए रखने के लिए भोली भाली महिलाओं एवं युवतियों को अपने मोह जाल में फांसकर ऊंचे ऊंचे सपने दिखला कर कद्दावर नेताओं, मंत्रियों, अधिकारियों के सम्मुख पेश कर उनको खुश रखा जाता है ताकि उन की आड़ में नेत्रियों के द्वारा धान संपदा आदि अर्जित की जा सके। आश्चर्य तो तब होता है। जब नेत्रियों के पतियों की भी उक्त व्यवसाय करने में रजामंदी होती है क्योंकि कुछ पति अपनी पत्नी की कमाई पर आश्रित बन चुके होते हैं और वे नाकाबिल लोग बगैर मेहनत के आते धन को देखकर भी अनजान बनकर आंखें मूंद लेते हैं। पत्नी के द्वारा की जा रही अवैध कमाई से उनके सारे अरमान पूरे होते रहते हैं। उनकी पत्नियां कितने दिन के लिए ? किसके साथ ? और कहां आती है जाती है। ? इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं रहता है। उनका सरोकार सर्व सुविधा युक्त भव्य आलीशान मकान, चार पहिया वाहन, ए सी, मोटरसाइकिल, स्कूटर, बैंक बैलेंस के अतिरिक्त और कुछ नहीं रहता है।