कार्यपालिक दंडाधिकारी पुसौर
माया अंचल के मातहतो ने दिनांक 17/04/2020 की देर रात रेंगालपाली चेक पोस्ट के पास *सतीश अग्रवाल निवासी लक्ष्मीपुर रायगढ* को अवैध रूप से तम्बाखु उडिसा से रायगढ की ओर परिवहन करते हुये स्टाफ के साथ पकड़े थे।पिकप वाहन क्रमांक OD 15 H 0534 से *40 कट्टा कुल 50 किलो तम्बाखू* जप्त किया गया था । वाहन चालक ने उक्त तंबाकू रायगढ़ के किसी सतीश अग्रवाल का बतलाया एवं फोन से माल पकड़े जाने की सूचना व्यवसाई सतीश को दी तब सतीश रेंगालपाली पहुंचकर मामले की लीपापोती करने का प्रयास कर तंबाकू को अपने गोदाम रायगढ़ लाने में सफल भी हो गया था। जिसमे जूटमिल पुलिस की भूमिका अहम बतलाई जा रही है। किंतु पुसौर तहसीलदार माया अंचल ने इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल जिला कलेक्टर यशवंत कुमार को मामले से अवगत करवाया तब कलेक्टर ने अवैध तंबाखू को सतीश के गोदाम से
जप्त करने एवं जूटमिल पुलिस चौकी में अपराध दर्ज करने के आदेश दिए तब जाकर आरोपी सतीश अग्रवाल के विरुद्ध मामला कायम किया जा सका। सतीश अग्रवाल द्वारा लाकडाऊन का उलंघन किया गया था जिस संबंध कार्यालय दंडाधिकारी पुसौर से प्रतिवेदन प्राप्त होने पर दिनांक 25.04.2020 को सतीश अग्रवाल के विरूद्ध काफी मशक्कत के बाद चौकी जुटमिल (थाना कोतवाली) में अप.क्र. 325/2020 धारा 188 भादवि दर्ज किया गया है ।

