🔥 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ मुख्यालय से सटे ग्राम नेतनगर में नहर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। कल दिनभर नाटकीय ड्रामेबाजी के बाद आज ग्रामीणों के द्वारा महापंचायत बुलाकर विधानसभा चुनाव के बहिष्कार करने पर विचार विमर्श किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा नहर खुदाई के काम रोकने का आश्वासन देने के पश्चात कल सुबह 4:00 बजे जिला प्रशासन के द्वारा आठ जेसीबी भेज कर नहर खुदाई का कार्य आनन-फानन में शुरू कर दिया गया। जब तक ग्रामीण सो कर उठते तब तक काफी ज्यादा खुदाई की जा चुकी थी। ग्रामीण एकत्रित होकर खुदाई स्थल पर पहुंच गए और जेसीबी के आगे बैठ गए। अप्रिय स्थिति को भांपते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पहले से ही अत्यधिक पुलिस बल भेजकर जेसीबी के आगे बैठे महिला एवं पुरुषों को गिरफ्तार करते हुए बस के माध्यम से निकट में ही आस्थाई रूप से बनाई गई जेल के आई टी भेजा गया। जिसके बाद नहर खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के द्वारा ग्रामीणों को नि शर्त रिहाई करने के आदेश दिए गए थे। ग्रामीणों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा रिहा कर दिया गया था। मगर के आई में बैठे ग्रामीणों ने रिहा होने से इनकार करते हुए यह मांग की गई कि नहर के लिए जो खुदाई करवाई गई है उसे वापस भरवाया जाए एवं केलो बांध की ऊंचाई बढ़ाई जाए। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को रात 8:00 बजे तक घर जाने की समझाइश दी जाती रही लेकिन ग्रामीण गिरफ्तारी स्थल से उठने को तैयार नहीं थे तो थक हार कर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम वहां से चली गई।
जब टूटी कलम की टीम अस्थाई जेल के आईटी कॉलेज पहुंची तो वहां लगभग 72 महिला पुरुष हताश बैठे दिखलाई दिए। जब उनसे हमने बातें की तो वे काफी आक्रोशित नजर आए और उनके बीच कांग्रेसी एवं भाजपा के समर्थक अलग-अलग तरीके से अपनी पार्टी के नेताओं का गुणगान करते दिखे। जहां किसान कांग्रेस के नेता लल्लू सिंह के द्वारा उमेश पटेल, रामकुमार पटेल,नवीन पटेल एवं विक्की आहूजा कोर साधुवाद दिया गया तो वही भाजपा के नेता अमृत सिंह जटाल के द्वारा शक्ति अग्रवाल, विलिस गुप्ता, को धन्यवाद कहा।
विधानसभा चुनाव का किया जाएगा बहिष्कार भाजपा नेता अमृत सिंह जटाल ने काफी ज्यादा आक्रोशित होते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तो ग्रामीणों के द्वारा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा एवं किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा इसके लिए बकायदा सूचना टांग दी जाएगी।
हाईवे में किया जाएगा चक्का जाम नेतनगर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि जीते सिंह ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा और अगली कड़ी में नेशनल हाईवे 49 पर चक्का जाम कर आंदोलन उग्र किया जाएगा। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तो अंतिम सांस तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।
जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच चल रही रस्साकशी को देखकर यह लग रहा है कि आने वाले कल में जिला कलेक्टर के द्वारा ग्रामीणों की जमीनों के पट्टे निरस्त ना कर दिए जाएं। इसके बाद मामला हाई कोर्ट चला जाएगा और हाईकोर्ट सरकार के पक्ष में अपना फैसला दे सकती है जिसके पूरे पूरे आसार हैं।