🔥 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ 1 दिन पहले जिम के ट्रेनर के द्वारा स्थानी कबीर चौक में किनारे खड़ी एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद जो उत्पात मचाया उसके गवाह कबीर चौक के निवासी एवं दुकानदार हैं। बताया जा रहा है कि जिम के ट्रेनर ने खड़ी एक्टिवा को टक्कर मारने के पश्चात एक्टिवा चालक16 17 वर्षीय बालक को गाड़ी बनवाने के नाम पर 45 झापड़ रसीद कर दिए जिसके बाद एकत्रित भीड़ ने जिम के ट्रेनर को समझाना चाहा तो ट्रेनर के साथ वाले युवक ने जेब से पंच निकाल लिया एवं ट्रेनर के द्वारा जिससे तीससे हाथापाई की जाने लगी। ई समय नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय पुसौर से लौट रहे थे जिन्होंने मारपीट होती देख अपनी गाड़ी रुकवा कर ट्रेनर एवं उनके साथी को समझाना चाहा तो ट्रेनर का साथी भाग खड़ा हुआ और ट्रेनर सीएसटी से ही उलझ गया। जिसके बाद सीएसपी के द्वारा जूट मिल थाने से पुलिस बल बुलवाया गया। पुलिस बल के द्वारा जब ट्रेनर को रोकना चाहा तो ट्रेनर के द्वारा हाथ पैर चलाने शुरू कर दिए एवं जब किसी पुलिस के जवान के द्वारा ट्रेनर को अपनी भुजाओं की गिरफ्त में लिया गया तो ट्रेनर के द्वारा जवान की भुजा को दांतों से काट दिया गया। जैसे तैसे करके ट्रेनर को जूट मिल थाना लाया गया थाने में भी ट्रेनर के द्वारा उत्पात जारी रखा गया एवं धमकी देते हुए यह कहा गया कि जेल से छूटने के बाद वह 1- 1 को देख लेगा. ट्रेनर के हाव भाव देखकर डरी सहमी पुलिस के द्वारा 25 आर्म एक्ट एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का जुर्म साबित कर ट्रेनर को जेल दाखिल करवाकर अपनी इज्जत बचा कर पिंड छुड़वाया गया। पूरी घटना का वीडियो कबीर चौक क्षेत्र के कई लोगों के मोबाइल में कैद है एवं कबीर चौक से लेकर थाने तक प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे एवं थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो चुकी है। बताया जा रहा है कि जिम का ट्रेनर ना जाने कौन सा नशा किया था कि उसे ना किसी की बात समझ में आ रही थी और ना ही पुलिस की मार का असर हो रहा था।