🔥 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान की सहयोगी गीता नायक नाम महिला ने रानी चौहान पर देह व्यवसाय का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन सौंपा था जिसके बाद जिलेभर की राजनीति में हलचल मच गई थी। पुलिस के द्वारा कार्रवाई ना करने की वजह से गीता नायक ने जिला कलेक्टर को भी लिखित आवेदन दिया था एवं मीडिया से रूबरू होते हुए अपने बयान में रानी चौहान पर देह व्यवसाय करवाने के खुल्लम खुल्ला आरोप लगाए गए थे। गीता नायक की लगातार सक्रियता की वजह से रानी चौहान ने गीता नायक के द्वारा उसके घर रॉयल ग्रीन कॉलोनी छातामुड़ा बाईपास रोड में घुसकर जाति सूचक गालियां दी थी। जिसका आवेदन रानी चौहान ने पुलिस अधीक्षक को सौप कर निष्पक्ष जांच करने का आवेदन सौंपा था। आवेदन में चश्मदीद गवाहों के हस्ताक्षर भी शामिल है। काफी समय बीत जाने के पश्चात भी रानी चौहान के आवेदन पर पुलिस के द्वारा किसी भी किस्म की कार्रवाई न करने की वजह से रानी चौहान के समर्थकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। रानी चौहान ने 20 कलम से बतलाया की उसे जातिगत गालियां देने वाली गीता नायक शहर में स्वच्छंद होकर पुलिस के डर भय के बगैर घूमती फिरती है। पुलिस के द्वारा उसके आवेदन शीघ्र ही कारवाई ना किए जाने पर पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से की जाएगी एवं जरूरत पड़ने पर गांधी प्रतिमा के नीचे धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
रानी चौहान ने बताया कि पुलिस के द्वारा सम समय पर ही नवापारा के शैलेंद्र साहू के द्वारा भाजपा पार्षद पुष्पा निरंजन साहू पर लगाए गए जातिगत गालियों के आरोप पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्षद पुष्पा साहू, उसके पति निरंजन साहू एवं उसकी सहयोगी को गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल करवा दिया गया परंतु उसके आवेदन पर गीता नायक पर कार्रवाई ना होने की वजह से वह हतप्रभ एवम पीड़ित है एवम स्वयं को शर्मसार महसूस कर रही है।