🔥 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ जैसे-जैसे रामनवमी की घड़ी का काउंट डाउन होते जा रहा है वैसे वैसे पूरे शहर को भगवाकरण करने का प्रयास आगामी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के द्वारा स्वयं को कट्टर राम भक्त बतलाने का भरसक प्रयास करना शुरू कर दिये है। रायगढ़ में श्रीराम शोभायात्रा के दौरान 56 हिंदू समाज के लोग महिला, पुरुष, युवक-युवतियां,बच्चे हजारों की संख्या में शामिल होते हैं। जो शोभायात्रा के साथ पूरे नगर का भ्रमण कर रामलीला मैदान पहुंचते हैं जहां पर महा भंडारा का आयोजन किया जाता है। शोभायात्रा के दौरान जिन मार्गो से शोभा यात्रा चलेगी उन मार्गो में आपने टिकट को लेकर आश्वस्त सभी प्रतिभागियों के द्वारा हजारों रुपए खर्च कर बड़े-बड़े होल्डिंग्स फ्लेक्स बैनर टंगवाये जा रहे हैं। जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है कि गायब रहने वाले लोग अचानक से राम भक्त बन कर कैसे प्रकट हो गए। चवन्नी खर्च ना करने वाले तथाकथित लोग हजारों रुपए अपने नाम की खातिर फूंकने में लग गए है। लोगों के मन में देखने की ज्यादा तमन्ना है कि इन राम भक्तों के द्वारा किस मार्ग पर शोभायात्रा में शामिल जनसमूह का स्वागत किस तरह से किया जाएगा एवं प्रसाद के रूप में किन-किन चीजों का वितरण किया जाएगा।

प्रभु श्री राम की फोटो से अपनी बड़ी-बड़ी फोटो होल्डिंग्स में लगवाई गई है शहर में विभिन्न मार्गो में टांगे गए बड़े-बड़े होर्डिंग्स में एक चीज सामान्य रूप से देखी जा रही है कि होर्डिंग्स,बैनरो में श्री राम की फोटो छोटी कर स्वयं की फोटो बड़ी बनवाकर लगवाई गई है ताकि देखने वाले को यह लगे कि उक्त फोटो वाला कट्टर राम भक्त है। जबकि सर्वविदित है कि प्रभु श्री राम जी के भक्त,सेवक,दास वीर बजरंगबली के अतिरिक्त पूरे संसार में अन्य कोई नहीं है।







चुनावी वर्ष होने से अपने टिकट की प्रबल दावेदारी करने वाले भाजपाइयों में उत्साह देखा जा रहा है। लाइन में लगे उम्मीदवारों के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जनबल जुटाए जाने की पूरी पूरी संभावना है ताकि इस माध्यम से वे अपने वोट बैंक बना सके।
क्या प्रभु श्रीराम से बड़े बन गए हैं कांग्रेसी नेता ? शहर में कई स्थानों पर लगे शोभायात्रा के स्वागत बोर्ड में प्रभु श्री राम अदृश्य रूप में दिखलाई दे रहे हैं। कांग्रेसी नेताओं ने स्वयं को प्रभु श्रीराम से बड़ा दिखलाने की की कोशिश में राम ,हनुमान सबको बैकग्राउंड में रखकर बोर्ड बनवाया गया है। बोर्ड से राम जी को लगभग डमी के रूप में दिखलाया गया है। इसको लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है और कांग्रेस की छीछालेदर हो रही है।