🗨️ टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ पिछले दिनों भारी हंगामे के बीच भाजपा के नगर पंचायत घरघोड़ा के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। प्रस्ताव के समर्थन में महज 3 वोट ही प्राप्त कर पाए थे अध्यक्ष शिशुपाल सिन्हा और इस तरह से घरघोड़ा नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा हो गया था। जिसके बाद से घरघोड़ा के तथाकथित कुछ कांग्रेसी नेता जोकि कांग्रेस से निष्कासित किए जा चुके हैं उन्होंने अध्यक्ष पद पाने के लिए अपने मुट्ठी भर समर्थकों के साथ रायपुर दौड़ लगा दी थी। बस लाया जा रहा है कि उक्त तथाकथित नेता की छवि कांग्रेस संगठन में पूरी तरह से खराब हो चुकी है और उसके इर्द गिर्द के लोगो को फूल छाप कांग्रेसी के रूप में जाने जाते है। जो धर्मजयगढ़ के विधायक लालजीत सिंह राठिया तमनार के विधायक चक्रधर सिंह सिदार के कार्यों से खुश ना होगा उनका विरोध किया करते हैं एवं कांग्रेसी छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ा करते हैं।
जोर का झटका धीरे से लगा.. नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज भाजपा के शिशुपाल सेना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में सिल्लू चौधरी की मेहनत काम आई ।वे अंदर ही अंदर नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी से भाजपा के शिशुपाल सिन्हा को हटाने के लिए कार्य करते रहे और क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया से मार्गदर्शन लेकर अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पास करवा दिया। इसके बाद तथाकथित कांग्रेसी नेता अध्यक्ष की कुर्सी पाने की लालसा पाले हुए थे जिनको भी सिल्लू चौधरी ने धरती दिखला दी। सिल्लू ने घरघोड़ा से लेकर रायपुर तक के कांग्रेसी नेताओं का विश्वास जीत लिया जिसका प्रतिफल यह मिला कि सिल्लू चौधरी को घरघोड़ा नगर पंचायत का अध्यक्ष बना दिया गया।
19 6 2023 को उक्ताश्य आदेश अवर सचिव के द्वारा जारी किया गया। ज्ञात रहेगी आज के दिन ही बिटिया अंकिता का जन्मदिवस की है जिस वजह से अध्यक्ष पद मिलने की खुशी दुगनी हो गई।