🗨️ टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ प्रताड़ना से तंग आकर बीजेपी की महिला पार्षद व पति ने की आत्महत्या की कोशिश… महिला पार्षद ने कहा शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने का लगाया गंभीर आरोप…

अब एक और महिला पार्षद द्वारा जहर पीए जाने की खबर सुनते लोग सन्न रह गए। आत्महत्या की कोशिश करने वाली पार्षद पुष्पा साहू ने बताया कि वे जब से चुनाव जीती हैं, तब से वार्ड का कलेश्वर साहू उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। कुछ लोगों ने एट्रोसिटी के मामले में फंसाने की कोशिश भी की। इसमें जेल भी जा चुके हैं ।

24 अप्रैल को जमानत पर छूटे हैं। 20 25 गुंडों ने पति निरंजन साहू पर लाठी हथियार से हमला किया। निरंजन के पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है। 13 मई को निरंजन साहू पैर का इलाज कराने गढ़उमरिया गए थे। घर में पार्षद पुष्पा खाना बना रही थीं। उसी दौरान वार्ड के ही कलेश्वर साहू व अन्य लोग घर में घुसे और अभद्रता थी। शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की इसलिए ऐसा कदम उठाना पड़ा।
70 वोटों से जीती थीं चुनाव
पुष्पा साहू ने बताया कि विपक्षी 3 बार चुनाव लड़ चुके है। उन्हें हर बार चुनाव में हार मिली है। 2018 में पहली बार बीजेपी की प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ीं। वार्ड में कुल 4 हजार वोटर हैं। पिछले चुनाव में 23 सौ के करीब मतदान हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी को 70 वोटों से हराया। दरअसल वार्ड में कांग्रेस और भाजपा से जुड़े लोग सटटा व जुए के साथ शराब की अवैध बिक्री करते हैं। इसे लेकर खींचतान होती रहती है। सूचना मिलने के बाद पुष्पा का हाल जानने नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी अस्पताल पहुंचीं।
