🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के भांचा प्रभु श्री राम के लिए राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन स्थानीय रामलीला मैदान में एक जून से 3 जून तक किया जाना है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी इस हेतु रामलीला मैदान में तैयारियां शुरू कर दी गई है। वातानुकूलित डोम बनाया जा रहा है जिसमे बैठकर श्रोता गण रामायण का लुफ्त उठा सकेंगे। इस भव्य आयोजन हो देखने एवं श्रवण करने लाखों की संख्या में लोगों के उपस्थित होने का अनुमान है। दूरदराज से आए भक्तों के लिए जिला प्रशासन के द्वारा शहर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नाश्ता, भोजन, पानी, शरबत, खिचड़ी चाय बिस्किट आदि वितरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है ताकि आने वाले लोगों की नजरों में रायगढ़ का नाम खराब ना हो सके।
स्थानीय कलाकार एवं दुर्गा समिति कई समाज के लोग असंतुष्ट हैं जहां एक और राष्ट्रीय स्तर की रामायण को लेकर शहरवासियों ,जिला प्रशासन में उत्साह का संचार हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय कलाकारों के द्वारा परंपरागत मीन मेक निकालने का कार्य शुरू है। शहर की कई दुर्गा समितियों के पदाधिकारी, राम जन्म उत्सव में भाग लेने वाले 56 समाज के लोग इसलिए नाराज हैं ,असंतुष्ट हैं क्योंकि जिला प्रशासन के द्वारा उनकी कोई पूछ परख नहीं की जा रही है और ना ही किसी भी किस्म की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। शहर की प्रमुख दुर्गा समितियों मित्र कला मंदिर गांधी गंज, युवक संघ रामनिवास टॉकीज चौक, दक्षिण चक्रधर नगर दुर्गा समिति, भारत माता चौक दुर्गा समिति,स्टेशन चौक युवा समिति ,गांजा चौक दुर्गा समिति आदि को राष्ट्रीय रामायण के कार्यक्रम में आवभगत, सेवा सत्कार करने की जिम्मेवारी से वंचित रखा गया है। जिला प्रशासन को चाहिए कि इन सभी समितियों के पदाधिकारियों को खानपान चाय नाश्ते की अलग-अलग समय की व्यवस्था सौंपी जानी चाहिए।