🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ नगर के श्याम मंदिर में 31 मई बुधवार को श्याम जगत की संस्था श्री श्याम सरकार सेवा संघ द्वारा 9 वाँ श्री श्याम महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया है। कीर्तन में खासतौर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका निशा द्विवेदी (भोपाल) और नरेश नरसी (फतेहपुर) को बाबा के मधुर भजन गायन के लिए आमंत्रित किया गया है। महोत्सव में मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा,अखण्ड जोत,छप्पन भोग, बाबा का अलौकिक श्रृंगार,पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा आदि किया जाएगा। श्याम मंदिर रायगढ़ के पुजारी शंकर महाराज के पावन सानिध्य में इस आयोजन को किया जाएगा। भाटापारा से जीतू एंड पार्टी को भी संगीत कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है। भजन रात्रि 8:00 से श्री श्याम मंदिर में प्रारंभ होगा जो अनिश्चित समय तक जारी रहेगा। आयोजक श्री श्याम सरकार सेवा संघ ने नगर के सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक इस भजन संध्या में पधार कर बाबा के मधुर कर्ण प्रिय भजनों का आनंद लेकर पुण्य के भागी बन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।