🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़.. आज दोपहर 2:00 बजे के करीब शहर के हृदय स्थल रामनिवास टॉकीज के सामने स्थित होटल श्रृंगार के मालिक बाल किशन जय किशन अग्रवाल के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भूतल पर लगे बिजली के मेन स्विच, इनवर्टर में आग लगने की वजह से लकड़ी के बॉक्स धू-धू कर जलने लगा हवा बहार ना निकलने के कारण आवास के सभी खिड़की दरवाजों से धुआं बाहर निकलता एवं सामने लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलते देख अड़ोस पड़ोस के लोगों का ध्यान उस तरफ गया और देखते ही देखते हैं लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। के द्वारा जिनके द्वारा अपने अपने स्तर पर आग बुझाने का सराहनीय प्रयास किया गया। सर्वप्रथम आवास के ऊपरी मालो से पूरे परिवार के सदस्यों को नीचे सुरक्षित उतारा गया। गर्ग हार्डवेयर के संचालक अनिल गर्ग के कर्मचारियों के द्वारा आसपास से बोरों में भरकर बालू मंगवाई गई और आग पर फेंकी गई। स्पीड न्यूज़ के दीपेश अग्रवाल के द्वारा उक्त घटना की जानकारी फायर बिग्रेड, विद्युत विभाग, पुलिस प्रशासन,मीडिया सभी को दे दी गई जिसके बाद हरकत में आते हुए पुलिस प्रशासन सर्वप्रथम घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सनिप रात्रे, जूट मिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, यातायात प्रभारी सुशांतो बनर्जी दलबल सहित पहुंचकर तमाशाईयो के मंजर को हटाकर यातायात परिवर्तित कर दिया गया और आग पर नियंत्रण करने का प्रयास शुरू कर दिया गया तब तक होमगार्ड की फायर ब्रिगेड के द्वारा आगजनी स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस प्रशासन की सरिता की वजह से किसी भी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हो पाया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लाइन विच्छेद कर बरसात में करंट फैलने से रोका गया। चौक के साहसी युवा दीपेश के द्वारा रामनिवास टॉकीज से सीजफायर यंत्र लाकर फोम का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का साहस कर दिखलाया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।







