🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ .. पिछले दिनों शहर के हृदय स्थल रामनिवास टॉकीज चौक के पास पान दुकान संचालक कैदीमुडा निवासी विनोद श्रीवास के पुत्र रोहन श्रीवास पर रात्रि 7.45 पर अज्ञात तत्व चाकू से जानलेवा हमला करने के बाद फरार हो गए थे। अति व्यस्ततम चौराहे पर चाकूबाजी की घटना के समाचार मिलते ही। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे थे। इससे पहले घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय एवं कोतवाली थाना प्रभारी सनिप रात्रे बगैर क्षण गवाएं घटना स्थल पर सदल बल सहित पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी गई थी। घटना के प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा बताए गए हमलावरों के कद काठी के आधार पर देसी शराब दुकान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, संजय कंपलेक्स की होटलो की सघन जांच शुरू कर दी गई थी। जिस वजह से एक आरोपी घटना की रात को ही पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया था एवं मुख्य आरोपी के बारा द्वार भाग जाने की जानकारी प्राप्त होने पर रायगढ़ पुलिस के नायाब हीरो कुछ घंटे में ही बाराद्वार पहुंचकर आरोपी को पकड़ कर रायगढ़ ले आए। जिनकी शिनाख्त घायल युवक के द्वारा किए जाने पर दोनों आरोपियों को हिकमतअली से पूछताछ प्रारंभ कर दी गई है। रायगढ़ पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालने की सोच रही है। आगे आगे आरोपी चलेंगे और पीछे-पीछे पुलिस चलेगी। पुलिस कहेगी चाकू बाजी करना पाप है तो आरोपी कहेंगे पुलिस हमारी बाप है. पुलिस के द्वारा यह कार्य करने पर अपराधियों के मन में पुलिस के प्रति दहशत कायम होगी एवं आमजन के बीच पुलिस की साख में इजाफा होगा। अपराध करने वाले अपराध करने से पूर्व रायगढ़ पुलिस के विषय में विचार करने लग जाएंगे।
पुलिस के द्वारा कल किया जा सकता है खुलासा.. प्रेस वार्ता की बाट जो रहे मीडिया वालों को कल प्रेस वार्ता में शामिल होने का मौका मिल सकता है।
अज्ञात,अनदेखे हमलावरों को पकड़ना बहुत ही टेढ़ी खीर थी क्योंकि घटनास्थल के आसपास के दुकानदार चाकू बाजी के बाद पुलिस पूछताछ से बचने के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर नौ दो ग्यारह हो गए थे। घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए थे। एक कैमरा लगा हुआ था जिसे भी कपड़ा व्यवसायई ने कपड़े लटका कर ढक रखा था। इन सब के बावजूद रायगढ़ पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए भूसे में से सुई ढूंढने की तर्ज पर जांच पड़ताल तेज कर दी थी। जिसका सुखद परिणाम सामने आ गया कि संदेह के आधार पर पकड़े गए संदेहियो में से एक के आरोपी होने की पुख्ता पुष्टि हो गई थी। जिसके बाद पूरे मामले की कलई खुल गई। दहशतगर्दो को शीघ्र ही दबोचने के आदेश पुलिस अधीक्षक के द्वारा देने पर रायगढ़ पुलिस के जांबाज संदीप मिश्रा, जगमोहन ओगरे, उत्तम सारथी ,नरेंद्र यादव, गोविंद पटेल, आदि ने अपनी पूरी ऊर्जा आरोपियों को पकड़ने में झोंक डाली थी। बगैर खाए पिए, आराम किये, ये लोग एक ही मकसद में लग गए और नींद की परवाह न करते हुए रात में ही बाराद्वार पहुंचकर मुख्य आरोपी को पकड़ कर ले आए. संभवतः पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा इन जवानों को पुरस्कृत किया जा सकता है।