🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ .. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के कड़े रूप अख्तियार करने के बाद एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के दिशा निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी सनिप रात्रे की टीम एवं साइबर सेल की टीम सक्रिय होते हुए शहर के हृदय स्थल पर की गई चाकू बाजी का मुख्य आरोपी अजय सारथी निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ को कोतरा रोड थाना अंतर्गत आने वाले गांव से धर दबोचा गया। वही दूसरा आरोपी फरार बतलाया जा रहा है जिसकी खोजबीन में कोतवाली पुलिस, साइबर सेल की टीम जुटी हुई है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसा विश्वास रायगढ़ पुलिस को है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि वह दूसरे आरोपी को नहीं जानता पहचानता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अजय सारथी के ऊपर कोतरा रोड थाना पुलिस के द्वारा भी अटेंप्ट टू मर्डर की धारा 307 का मामला दर्ज किया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी अजय साथी के द्वारा निकट ग्राम गोर्रा में भी चाकू लेकर दहशत गर्दी मचाने का प्रयास किया गया था. ग्रामीणों ने एकता का परिचय देते हुए अजय सारथी की भरपूर मरम्मत करने के बाद पुलिस को सौप दिया गया था.