🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ .. शहर के हृदय स्थल पर हुई चाकू बाजी को संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने काफी गंभीरता से लिया है। जिसका कारण यह है कि आरोपी के कथन अनुसार उसके द्वारा बड़पारा शराब दुकान के पास चखना सेंटर में खड़े होकर मदिरापान करने के पश्चात नशे के कारण मामूली विवाद के बाद पान दुकान संचालक के ऊपर चाकू से प्राण घातक कई हमले कर दिए थे। घटनाक्रम का सूक्ष्म अध्ययन करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने यह पाया कि सारे विवाद की जड़ बड़पारा शराब दुकान है। जो की बडपारा क्षेत्र में संचालित होने के स्थान पर वार्ड क्रमांक 19 में पार्षद एवम कद्दावर भाजपा नेता को मासिक नजराना मिलने की वजह से संचालित हो रही है। पक्ष एवं विपक्ष दोनों ही पार्टियों के द्वारा उक्त शराब दुकान को बड़पारा में स्थानांतरित करने के लिए किसी भी तरह का विरोध, धरना, प्रदर्शन ना करना साबित करता है कि दोनों ही पार्टियों को इस शराब दुकान से मोटा चंदा दिया जाता होगा।
कोतवाली थाना प्रभारी सनिप रात्रे उतरे सड़क पर,लहराई गई लाठियां… पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद कोतवाली थाना प्रभारी सदल बल के साथ सारंगढ़ रेलवे क्रॉसिंग तक पहुंचे एवं बीच सड़क पर बैठकर मदिरा का लुफ्त उठा रहे शराबियों को खदेड़ा गया एवम दुबारा उक्त स्थान पर शराब न पीने की चेतावनी दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम शराब ठेके के पास पहुंचकर चखना सेंटर में खड़े होकर शराब पीने वालों को लाठी से डराते हुए भगाया गया तत्पश्चात निर्मल लॉज के कोने पर बने चखना सेंटर पहुंचने पर शराब प्रेमियों में भागम भाग मच गई। शराब के शौकीन पुलिस को देखकर गिरते पड़ते भागते दिखाई दिए। थाना प्रभारी ने टूटी कलम को बतलाया कि उसे करवाई प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से जारी कर दी जाएगी और शराबियों को खदेड़ा जाएगा क्योंकि आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, जन्माष्टमी मेला को शांतिपूर्ण ढंग से मनवाने के लिए रायगढ़ पुलिस फार्म में आ चुकी है। रायगढ़ पुलिस को चाहिए कि प्रतिदिन रात्रि 11:00 बजे तक पूरा शहर बंद हो जाना चाहिए। जिससे रात में घूमने वाले बिगड़ेल नवाबजादो, आपराधिक तत्वो पर अंकुश लग सके।