🌀टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी के रायगढ़ आगमन पर जहां 15 विधानसभाओं से जनबल समेट कर लाया गया और नगद नारायण भोजन, नाश्ता का प्रलोभन दिया गया। जहां एक और भाजपा नेताओं में मोदी के साथ फोटो खिंचवाने एवं मंच में व्यवस्था बैठने की व्यवस्था करने की जुगत लगाने में ही लग रहे थे। वहीं दूसरी तरफ मंजुल दीक्षित अपने महाराज दल के ईमानदार एवं पूरे निष्ठावान कार्यकर्ताओ सहित छाता मुड़ा चौक पर हो रही भारी बारिश,हवा के बीच यातायात व्यवस्था सुचारु करने में जुटे रहे। एक तरह से देखा जाए तो मोदी की सभा को सफल बनाने में मंजुल दीक्षित का बहुत बड़ा योगदान रहा। पुलिस विभाग में बल की कमी होने से अनेक जगहों पर यातायात की समस्या उत्पन्न हुआ करती है जहां मंजुल दीक्षित दल बल सहित पहुंचकर यातायात नियंत्रित करवाने में पुलिस को सहयोग प्रदान करते हैं. मंजूल दीक्षित प्रदेश भर से आए भाजपा नेताओं की चरण वंदना ना करते हुए अपने कार्य में जुटे रहे. मंजुल दीक्षित के इस कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है एवं मंजुल को एक सही नेता के रूप में देख रही है।