🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ रायगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय,ऊर्जावान ठेठ छत्तीसगढ़िया, उड़ियाभाषी विधायक प्रकाश नायक ने हरतालिका तीज की समस्त माताओ बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हरितालिका के दिन माताएं एवं बहन ए निर्जला उपवास रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती है और शिव — पार्वती की आराधना में लीन रहती है। अगले दिन यानी कि गणेश चतुर्थी के दिन सूरज निकलने पर अपने पति के हाथों से पानी पीकर उपवास तोड़ती है। हरतालिका के दिन पति अपनी पत्नी के लिए अपनी क्षमता अनुसार कपड़े जेवर आदि खरीदा करते हैं।
अगले दिन देवों में प्रथम देव गणपति बप्पा की मूर्ति पूरे देश में विराजित की जाती है एवं लगातार तीन दिन 5 दिन 7 दिन 9 दिन 11 दिन तक सुबह शाम श्लोक एवं मंत्रो के द्वारा पूजा अर्चना आरती की जाती है तत्पश्चात बूंदी,केला,लाई आदि का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि किसी भी पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान धार्मिक कार्य, शुभ कार्य करने में सबसे पहले विघ्नहर्ता की पूजा करना आवश्यक होता है। प्रकाश ने कहा कि भगवान सिध्दीविनायक को दूर्वा (दूबी ) सबसे प्रिय है इसलिए गणेश की पूजा में इसका उपयोग करना फलदाई होता है।
तीसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर उड़िया समाज के कृषकों के द्वारा नुआखाई का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। भादो मास की पंचमी के दिन यह उत्सव मनाया जाता है। इसका कारण यहां होता है कि कृषकों के खेतों में धान की नई फसल पककर तैयार हो जाती है। जिसके स्वागत के लिए नुआखाई पर्व मनाया जाता है. दिनों दिन यह त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाने लगा है। इस त्यौहार पर बाहर गए हुए लोग अपने घर लौट आते हैं।