🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ .. रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई करोड़ों रुपए की डकैती के बाद रायगढ़ पुलिस के अतिरिक्त बिलासपुर संभाग की पुलिस सकते में आ गई थी। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने रायगढ़ जिला सहित आसपास के जिलों सहित ओडिसा पुलिस को भी वायरलेस मैसेज कर नाकाबंदी कर डकैतों को पकड़ने के लिए सूचना दी गई। करोड़ों रुपए की डकैती की खबर पाकर बिलासपुर रेंज महानिरीक्षक अजय यादव रायगढ़ पहुंचे एवं बिलासपुर संभाग के सभी थानों को अलर्ट रहने के आदेश जारी कर रायगढ़ सहित कोरबा,कटघोरा,कवर्धा,बिल्हा,आदि संभाग के चुस्त, दुरुस्त,तेज तर्रार, मजबूत पकड़ वाले थानेदारों की टीम गठित कर डकैतों की धर पकड़ के लिए सक्रिय कर दिए थे।जिसका सुखद परिणाम 20 घंटे के भीतर सामने आ गया और डकैतो को झारखंड सीमा में प्रवेश करने से पूर्व बलरामपुर पुलिस के द्वारा घर दबोचा गया। जिसकी सूचना रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को दे दी गई। पुलिस अधीक्षक के सदानंद कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, धर्मजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा, रायगढ़ साइबर सेल के जांबाज जवान बगैर समय गंवाए रातों-रात बलरामपुर पहुंच गए और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डकैतों को रायगढ़ ले आए और पूरे मामले का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा कर दिया गया।
बलरामपुर पुलिस की सक्रियता से पकड़े गए 5 डकैत.. रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के मैसेज करने के बाद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेश सिंह के द्वारा पूरे जिले के थाना प्रभारीयों को सचेत रहने एवं आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच पड़ताल करने के आदेश दिए गए। रायगढ़ पुलिस के द्वारा सफेद रंग की एक संदिग्ध क्रेटा वाहन JH 01 FE 8641 पर निगाह रखने की जानकारी सभी थानों को प्रेषित की गई थी। जिसकी जानकारी रामानुजगंज में होने की प्राप्त होने पर तगड़ी घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया गया और पूरे मामले की कलई खुल गई। टाटा कर में बैठे आरोपियों ने बतलाया कि उनके पीछे एक ट्रक OD 09 B 3677 भी आ रही है। जिसमे भी आरोपी बैठे हुए हैं एवं डकैती की रकम से भरे बैग उसमे भी रखे हुए है। रामानुजगंज पुलिस के द्वारा हथियारो को तानकर ट्रक को रुकवाया गया एवं तलाशी लेने पर नोटों एवं स्वर्ण आभूषण से भरे हुए बैग पाए गए। रामानुजगंज पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह को दी गई। डकैती में इस्तेमाल किए गए वाहनों एवम डकैतों को पकड़ने में रामानुजगंज पुलिस के बी एन शर्मा,संतलाल अयाम, नारायण दत्त तिवारी आदि की महती भूमिका रही। यदि थोड़ी भी देर होती या कोताही बरती जाती तो डकैत छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर झारखंड सीमा में प्रवेश कर जाते और जिन्हें पकड़ना टेढ़ी खीर हो जाती।
पुरस्कृत किए जाएंगे पुलिस कर्मचारी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी शाबासी. 20 घंटे के अंदर मय माल डकैतों को पकड़ने पर राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई गई एवम शाबासी दी गई। बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव के द्वारा मिशन में लगे पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है
एक्सिस बैंक के द्वारा रायगढ़ एवं बलरामपुर पुलिस को पुलिस को पुरस्कृत करना चाहिए। लगभग 6 करोड़ रुपए के नगदी एवं जेवरात शत प्रतिशत वापस मिलने पर एक्सिस बैंक प्रबंधन को चाहिए कि उसके द्वारा रायगढ़ एवं बलरामपुर पुलिस को पुरस्कार स्वरूप कम से कम पांच —पांच लाख रुपए नगद देने चाहिए एवं मिशन में लगे सभी पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जाना चाहिए।