🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ … आज सुबह एक्सिस बैंक ढीमरापुर रोड के सामने आमलोगों,राहगीरो एवं पत्रकारों का हुजूम उमड़ा पड़ा. लोग आश्चर्यचकित होकर ठीकठक कर रुक गए कि आखिर तीन दिन पहले हुई इस बैंक में डकैती की वारदात के बाद अब क्या हो गया यह जानने की उत्सुकता सब में बन गई थी. लोगों ने तब चैन की सांस ली जब उन्होंने देखा कि भारी सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा बैंक में डकैती डालने वाले दो डकैतों को फुल ड्रेस मे ला कर कैसी करने के तरीके का रिहर्सल करवाया गया। इस दौरान बैंक के सारे कर्मचारी और उपस्थित ग्राहकों को बाहर निकल दिया गया। अंदर केवल वही कर्मचारी थे। जो डकैती के समय अंदर थे। डकैती के द्वारा रिहर्सल कर करके बतलाया गया कि किस तरह से उन्होंने बैंक में प्रवेश किया और बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर किसी कमरे में बंद किया गया और बैंक लाकर की चाबी लेकर किस तरह से लाकर खोले गए। डकैतों को डकैती के समय पहने कपड़े जूते टोपी आदि पनाह कर लाया गया था।
रिहर्सल के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद. रिहर्सल के समय रायगढ़ डीआईजी रामगोपाल गर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय धरमजयगढ़ एसडीओ दीपक मिश्रा,नगर कोतवाल सनिप रात्रे, कोतवाली पुलिस के लंबे चौड़े, हट्टे कट्टे, मजबूत पकड़ वाले जवान मौजूद रहे. अप्रिय घटना न घट सके इसलिए रस्सी से घेराबंदी की गई थी।
बाइट लेने के लिए हाय तौबा मचाने मीडिया कर्मियों की लाज रखने की खातिर संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के द्वारा नाम मीडिया से मुखातिब होते हुए बतलाया कि अभी पांच डकैत और फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है और अलग-अलग टीम अपने अपने काम लगी हुई है। जिन्हे भी शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस रिमांड में डकैतों की बल्ले बल्ले.. डकैतो को रिमांड में लेने के पश्चात पुलिस के द्वारा उनकी खातिरदारी के लिए होटल से गरमा गरम चावल दाल दो किस्म की सब्जी मंगवा कर खिलाई जा रही है। जिस वजह से डकैत स्वयं को मेहमानों से कम नहीं समझ रहे हैं। जबकि जेल दाखिल होने के बाद इन मेहमानों को कीड़ा युक्त चावल एवं पानी मिले हल्दी की पतली दाल के अतिरिक्त और कुछ नसीब नहीं होगा। इतना तय है कि डकैतों को लंबी चौड़ी सजा नहीं मिलेगी और ये डकैत जेल से छूटने के बाद पुनः डकैती डालने से अपने आप को रोक ना पाएंगे।


क्रेटा कार जहां धनाढ्य वर्ग इसको स्टेटस सिंबाल समझते है। वहीं इस कार का उपयोग डकैतों के द्वारा किया जाता है