🌀 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ .. पिछले दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायगढ़ आगमन हुआ था जिनकी सभा कोड़ातराई हवाई पट्टी पर आयोजित की गई थी.जिसमें भीड़ जुटाने के लिए प्रदेश भाजपा संगठन को जिम्मेवारी सौंपी गई थी. इसलिए पूरे प्रदेश भर से लोगों को धन, भोजन का लालच देकर संख्या बढ़ाई गई थी. जिला भाजपा संगठन रायगढ़ को केवल टेंट लगवाने,दरी बिछवाने, सभा स्थल के मैदान को समतल करवाने,बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पोस्टर लगवाने के लिए फ्री हैंड किया गया था. मंच व्यवस्था, मंचासीन नेताओं की सूची दिल्ली दरबार से तय की गई थी.इसलिए जिले के कद्दावर नेताओं को मंच के इर्द-गिर्द भी भटकने नहीं दिया गया. रायगढ़ एवं सारंगढ़ की पांचो विधानसभाओं से भीड़ जुटना उनके लिए भोजन,पानी, लाने ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था का भार जिला भाजपा संगठन के अतिरिक्त विधानसभा टिकट पाने के अति लोलूप किस्म के लोगों को दी गई थी। मोदी की आम सभा के बाद उसमें व्याप्त कमियां,अवयवस्था खुलकर सामने आ गई और सभा में जाने वाले लोग भाजपा को कोसते हुए वापस आए.
बघेल की आम सभा में स्वतः उमड़ा जन सैलाब… मोदी की आम सभा के बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की आमसभा उसी स्थान पर रखी गई थी.जहां पूर्व में प्रधानमंत्री की आम सभा हुई थी. बघेल की आम सभा पूर्ण रूप से व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई. जहां उपस्थित जन सैलाब बघेल की तारीफों के पुल बांधते हुए हंसी-खुशी चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर वापस लौटते दिखाई दिए. बघेल की आम सभा तय समय अनुसार शुरू हो गई थी. आम सभा शुरू होने के बाद किसी भी वी आई पी,मीडिया के वाहनों को नियत पार्किंग स्थल पर नहीं जाने दिया गया और सभा शुरू होने के बाद देर से पहुंचे किसी भी वी आई पी, मीडिया वालो को उनके लिए नियत दीर्घा में नही जाने दिया। आमसभा में शामिल होने के लिए जो लोग 2 घंटे पूर्व जाकर कुर्सियों पर अतिक्रमण कर कब्जा जा जमा लिए थे. उन्हें लघुशंका करने भी नहीं जाने दिया गया. जिस वजह से पूरा कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से बगैर किसी रुकावट के संपन्न हो गया. रायगढ़ जिले के बाहर से आया पुलिस बल बगैर किसी दबाव के अपना कार्य शांतिपूर्ण तरीके से करते हुए दिखलाई दिए. रायगढ़ सारंगढ़ जिले के सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटो (तहसीलदारों) के आगे किसी की कोई पहुंच, पहचान काम ना आई. सभा में उमड़ी लाखों की भीड़ पूर्ण रूप से शालीनता के साथ भाषण सुनते दिखलाई दी.
कोड़ातराई में दिखा मेला सरीखा माहौल… प्रदेश के मुखिया की आमसभा में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ की संभावना को देखते हुए.कोड़ातराई के स्थाई भोजनालय, जलपान गृह के अतिरिक्त,चाट,गुपचुप,मुर्रा, कुल्फी,भेल,गुब्बारे,चुस्की,पेठा, मिक्चर,खजूर,बिस्किट आदि के सैकड़ों ठेले इस बात का प्रमाण है कि बघेल की आम सभा में लाखों लोग उपस्थित हुए थे. अस्थाई होटल लगाकर बड़ा,भजिया, छानते लोगों के चेहरे पर अपार खुशियां झलक रही थी. लगभग सभी व्यवसाईयों ने अच्छा खासा व्यवसाय कर लिया गया था.
वाहन छोड़कर का कई किलोमीटर पैदल चले , दौड़े लोग… बघेल की आम सभा शुरू होने के बाद देर से पहुंचे सभी वाहनों को सभा स्थल से काफी दूर बनाए गए पार्किंग में खड़ा करना पड़ा और लगभग दौड़ते हुए बघेल के उद्बोधन सुनने के लिए लोग एक दूसरे से आगे निकलते दिखाई दिए.
फ्लेक्स एवं होर्डिंग एस निकालने का नया तरीका बन चुका है… इन दिनों आमसभा में पहुंचने वाले कई लोग लगाए गए बड़े-बड़े फ्लेक्स,होर्डिंग,बोर्ड को निकाल कर घर ले जाने के लिए चिन्नांहकित कर लिया करते हैं. जिन्हे आमसभा शुरू होने के बाद निकालने की प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाया करती है. आमसभा खत्म होने पर यह देखा जाता है कि लगाए गए सौ फ्लेक्स,होर्डिंग बैनर,बोर्ड में से मात्र १० फ्लेक्स,होर्डिंग,बोर्ड, ही लगे रहते है. इनको निकाल कर ग्रामीण तिरपाल,प्लास्टिक, पर्दा,टेबल क्लाथ, गर्मी,धूप ,बारिश से बचने के लिए घर ले जाया करते है.









