🌀 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ रायगढ़ ढ़िमरापुर स्थित अजय कुमार अग्रवाल कैटर्स के यहां जांच की गई। इस दौरान संस्थान के 50 से ज्यादा कंटेनर में पानी भरा हुआ था और उसमें मच्छर के लार्वा पनप रहे थे। इसपर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर संबंधित संस्थान के खिलाफ 25 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। संस्थान के संचालक को पानी भरे हुए कंटेनर में एंटी डेंगू लार्वी साइट दवा का छिड़काव करने के साथ उसे सूखा रखने की समझाइश दी गई। निगम प्रशासन के सफाई दरोगा की टीम द्वारा हर रोज गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
निगम कमिश्नर के आदेश के बाद नहीं बक्शा जा रहा है किसी भी रसूखदार को… जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा की नाराजगी के बाद नगर पालिका निगम के कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने डेंगू के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. जिनका मकसद डेंगू बीमारी से रायगढ़ वासियों को मुक्ति दिलाना एवं एडिज मच्छर के लार्वा को समूल नाश करना है. इसके लिए उन्होंने नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है। चंद्रवंशी के आदेश के बाद टीम के द्वारा डोर टू डोर जाकर घरों में बेकार पड़े कबाड़,कूलर गमलों,बर्तनों,टायरों में जमा पानी का निरीक्षण कर पानी फेंकवा कर फागिंग एवम कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है साथ ही जिसके यहां एडिज मच्छर के लार्वा पनपते पाए जा रहे हैं. उसके ऊपर जुर्माने की कारवाई की जा रही है.चाहे वह कितना बड़ा भी रसूखदार,पहुंच वाला ही क्यों न हो.
गरीब की लुगाई सबकी भौजाई… जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन की ताकत को जन समान्य बहुत कमजोर आंक कर. इनके खिलाफ मे किसी के द्वारा भी कभी भी,कुछ भी बोला, लिखा जा सकता है. धरना, प्रदर्शन, आंदोलन,नारेबाजी कर इनके विरुद्ध किसी के द्वारा भी हुंकार भरकर अपनी गलत बात को भी सही साबित करने का प्रयास किया जा सकता है.नियम कानून के दायरे में बंधे शासकीय अधिकारीयों, कर्मचारीयों को सबकी जली कटी सुनने की मजबूरी होती है।








