
🌀 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ ..पिछले दिनों रायगढ़ शहर की भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास से मोटरसाइकिल की टिक्की से ९ लाख रुपए की उठाई गिरी हो गई थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रायगढ़ पुलिस के द्वारा मामला विवेचना में लिया गया. मगर विशिष्ट व्यक्तियों की आगमन की वजह से जांच गति मंथर हो गई थी परंतु बंद नहीं हुई थी. पुलिस की एक टीम लगातार आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई थी. पुलिस जांच सुस्त समझकर लोगों के द्वारा तरह-तरह के व्यंग्य किये जा रहे थे. मगर अपने कार्य में लवलीन रायगढ़ पुलिस सफलता का स्वाद चखने के लिए आतुर थी. धीर, गंभीर, शांत,शालीन,बुद्धिजीवी समझे जाने वाले पूर्व शिक्षक वर्तमान में रायगढ़ शहर के नगर कोतवाल सनिप रात्रे साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र की मदद से अपने मकसद में लगे रहे और कामयाब हो गए.
इस मामले का खुलासा हमने लगभग 15 दिन पहले ही कर दिया था परंतु मीडिया वाले पुलिस के डीएसआर को अधिकृत मानने के लिए अपनी कलम चलाने से बच रहे थे. मीडिया वाले इतने भोले और डरपोक है कि वे अपनी कलम कहीं भी फंसाना नहीं चाहते परंतु पत्रकार कहलाना अवश्य चाहते हैं. यह पत्रकार का गुण नहीं है. पत्रकार का काम होता है जन समस्याओं को उठाना और जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाना ना कि उनकी चाटुकारिता करना मात्र होता है.








