🌀 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ … छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लगने वाली चुनाव आचार संहिता का काउंट डाउन शुरू होने लगा है. चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं. इसी कड़ी में संवेदनशील जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने कई लिखित शिकायत मिलने के पश्चात जिला प्रशासन को शहर में घूम रहे कान फोड़ू साइलेंसर वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए. अनुविभागीय अधिकारी गगन शर्मा को उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए.
अपने बॉस से ऑर्डर मिलने के बाद एसडीएम गगन शर्मा पूरे फॉर्म में आते हुए. अपने मुखबिर सक्रिय करते हुए. मुखबिरों के द्वारा बतलाए गए प्रतिष्ठान में दबिश दी गई. पुलिस एवं यातायात के जवानों के साथ लक्ष्मीपुर, कार्मल स्कूल के पास नीलकमल कर एवं बाइक श्रृंगार की दुकान का निरीक्षण करने पर दुकान के अंदर नए एवं पुराने मोडिफाइड साइलेंसर बिक्री करते हुए एवं वाहन में लगाते हुए पाया गया.जिन्हे पिकअप में लोड करवा कर संबंधित थाना भिजवाया गया एवं आगे की कार्रवाई करने के लिए मामला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के समक्ष पेश किया जाएगा.
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.. पुलिस विभाग, यातायात विभाग की कार्रवाई को शून्य मात्रा समझने वाले वाहन चालकों,ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं के लिए ऐसा पहला अवसर होगा जब जिला प्रशासन के द्वारा मोर्चा संभालना पड़ा और कड़ी कारवाई करनी पड़ी. यातायात एवं पुलिस के जवानों से मोडिफाइड साइलेंसर चालकों के मधुर संबंध होने के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता 2—4 जुर्माने चालान काटकर इनके द्वारा कार्रवाई की इतिश्री कर ली जाती है. अधिकांश लोन पर लिए गए वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगे पाए जाते हैं. जिसे अहम कारण यह हो सकता है कि गाड़ी के टूट-फूट आदि के नाम पर इंश्योरेंस कंपनी वालों को चूना लगाया जाता हो, इसमें इंश्योरेंस कर्मचारियों की सहभागिता एवं कमिशन तय रहता होगा.








