🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ आज कलेक्टर रायगढ़ तारण प्रकाश सिन्हा के कार्यालय स्थित सभाकक्ष में निर्वाचन नियमावली संबंधी जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन कर निर्वाचन से जुड़े सभी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. कलेक्टर ने बतलाया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होते ही निगम प्रशासन की टीम को शहर में लगे राजनीतिक बैनरों,पोस्टरो,होर्डिंग्स, बोर्डो को निकलने का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसे 48 घंटे के अंदर पूरा कर दिया जाएगा. परियों के द्वारा आयोजित की जाने वाले धरना, रैली, प्रदर्शन, को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है.







