*आप स्वयं विचार करें…*
*बाकी प्रत्याशियों के लिए नेता,साहब शब्द का प्रयोग किया जाता है पर इस प्रत्याशी के लिए बेटा,भाई,दोस्त करके संबोधित का किया जाता है..*
एक परिचय…
*कौन है गोपाल? गोपाल को हम क्यों चुने? आज रायगढ़ विधानसभा से एक आम आदमी को किसी राष्ट्रीय पार्टी ने टिकट दिया है जिसका कोई भी बड़ा या छोटा राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है.. गोपाल का चुनाव में आना राजनीति के ऊंचे स्तर तक पहुंचने का नहीं है या रसूखदार बनने का मकसद नहीं है.. गोपाल का उद्देश्य खाली जनता की सेवा करना है और गोपाल जैसा आम आदमी जितने अच्छे तरीके से रायगढ़ की समस्याओं को समझ कर उनका हल कर पाएगा या जितना समय हो रायगढ़ के लिए दे पाएगा शायद ही कोई प्रत्याशी दे…*
*आपका बेटा आपका भाई गोपाल भाई गोपाल भाई..*
*सबको मौका दिया है आपने! अब मौका दीजिए एक आम आदमी को.. गोपाल कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। जनता के बीच में रहने वाला एक आम आदमी है और आम आदमी के दर्द कोई आम आदमी ही समझ सकता है कोई बड़ा राजनेता नहीं..आज जो बड़े-बड़े रसूखदार लोग चुनाव लड़ रहे हैं उन तक कल शायद आप पहुंच भी ना पाए… यह सारे लोग केवल अपनी राजनीति चमकाने और राजनीति की ऊंचे स्तर तक पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं… पर गोपाल सही माइनो में जनता की सेवा और उत्थान के लिए चुनाव लड़ रहा है…यह गोपाल स्थानीय हमारे शहर का लड़का है हमारी हर जरूरत के लिए 24 घंटे खड़ा रहेगा…. बाकी आप समझदार है..*
✍🏻 _*प्रकाश निगानिया*_
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻








