🛑🌀टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम अदिति चौधरी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी रहते भाजपा का चुनाव प्रचार करने का आरोप, ओ.पी. चौधरी के चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत 🛑
कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी ओ.पी. चौधरी और उनकी पत्नी अदिति चौधरी के खिलाफ चुनाव आयोग में एक शिकायत दर्ज की है। शिकायत में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 के बीजेपी प्रत्याशी ओ.पी. चौधरी और उनकी पत्नी अदिति चौधरी के विरूद्ध कांग्रेस द्वारा यह आलोचना उठाई गई है, जो कि रायगढ़ में अपने पति का चुनाव प्रचार कर रही हैं।
कांग्रेस द्वारा जारी फोटो
कांग्रेस : सरकारी कर्मचारी रहते प्रचार का लगा गंभीर आरोप…
कांग्रेस ने अपने आरोप में कहा है कि अनुदेश क्रमांक- 123, समस्त राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को संबोधित निर्वाचन आयोग के पत्र संख्या 437/6/98-पीएलएन-111 के दिनांक 23.01.1998 के तहत दिए गए आदेशों का उल्लंघन किया गया है। इस आदेश के मुताबिक, जिन अधिकारियों के पति-पत्नि राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं, उन अधिकारियों को यात्राओं/अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अदिति चौधरी : रेलवे कर्मचारी होते हुए पति के प्रचार में सक्रिय है जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है…
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अदिति चौधरी, जो कि रेलवे बिलासपुर क्षेत्र में नियमित कर्मचारी हैं, इसके बावजूद अपने कार्य क्षेत्र को छोड़कर अपने पति के प्रचार में रायगढ़ आकर अपने पति का खुला प्रचार कर रही हैं। यह आलोचना आदर्श आचार संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का घोर उल्लंघन माना जा सकता है।
कांग्रेस द्वारा जारी फोटो
कांग्रेस की मांग: समुचित कार्यवाही करने किया गया चुनाव आयोग से मांग…
Raipur : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से निवेदन किया है कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 के बीजेपी के प्रत्याशी ओ.पी. चौधरी और उनकी पत्नी अदिति चौधरी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन आयोग के आदेशों का खुला उल्लंघन किये जाने को लेकर समुचित कार्यवाही किया जाए और इस कार्यवाही के परिणामस्वरूप हमें उपयुक्त संज्ञान दिलाने की कृपा की जाए।
इस मामले में चुनाव आयोग के निष्कर्ष निर्णय का हमारा आदर्श आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व के मूल मूल्यों के साथ सम्मान करेगा, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को सुधारा जा सकता है और जनता के आपसी विश्वास को बनाए रखने में मदद मिल सकती है।






खरसिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को कमजोरी महसूस हुई. दूसरी तरफ यह खबर आ रही है कि भाजपा प्रत्याशी महेश साहू को कमजोरी आने की वजह से निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा से टिकट मिलने की सुगबुगाहट होते ही भाजपा प्रत्याशी महेश साहू अत्यंत उत्साह में आते हुए खरसिया का इतिहास बदलने के लिए बगैर खाए पिए, बगैर सोए, बगैर आराम किये लगातार दो माह से ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर निकालकर सघन जनसंपर्क करने में जुट गए थे. जिस वजह से उनको अचानक से चक्कर आने लगा और कमजोरी सी महसूस होने लगी है जिस पर उनके समर्थकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरो ने जांच के उपरांत साहू को आराम एवं भरपूर नींद लेने की सलाह दी गई. कुछ लोग इसे महेश साहू के द्वारा किया जा रहा प्रोपेगेंडा बताया जा रहा है। ताकि इस माध्यम से उन्हें लोगों की सहानुभूति प्राप्त हो सके. जिस बदौलत लोगों के वोट प्राप्त किया जा सके.








