
🌀 टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ . विधानसभा अभ्यर्थियों के लिए नामांकन भरे जाने की अंतिम तिथि 30 तारीख थी और 29 तारीख को जब उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल धुआंधार चुनावी दौरे पर थे तो उन्हें समाचार प्राप्त हुआ कि उनके विपक्षी प्रत्याशी महेश साहू को अस्पताल में भर्ती किया गया है. तब उमेश ने मानवता दिखाते हुए अपने चुनावी दौरे को स्थगित कर महेश साहू का कुशलक्षेम जानने अस्पताल जा पहुंचे. जहां पर कमजोरी थकान एवं अनिद्रा की वजह से भारती महेश साहू के कंधे पर हाथ रखकर उमेश ने कहा कि शीघ्र ही स्वस्थ होकर नामांकन पत्र भरने जाओ तब चुनावी रण में उतरने का मजा अलग होगा. विपक्षी यदि अस्वस्थ रहेगा तो प्रचार करने में हमें मजा नहीं आएगा. रण बराबर का होना चाहिए. तब जीत हार का आनंद अलग होता है.

उमेश ने ड्यूटीरत डॉक्टर से महेश के स्वास्थ्य विषय में जानकारी लेकर उचित इलाज करने की सलाह दी और शीघ्र ही स्वस्थ करने की बाते कही. उमेश के अस्पताल पहुंचकर महेश साहू के विषय में जानकारी लेने की खबर मिलते ही खरसिया अंचल में उमेश की वाहवाही होने लगी और आम जनता उमेश को दुआएं देने लगी. उमेश के इस कार्य से पूरा विपक्ष भी हैरत में पड़ गया और वह भी उमेश के मुरीद बन गए.









