रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ … कड़कड़ाती ठंड और चल रही शीत लहर से मनुष्य प्रभावित न हो और ना ही बीमारियां उसको घेरे इसके लिए नगर निगम रायगढ़ के द्वारा अनेक स्थानों पर शाम के समय अलाव जलने की व्यवस्था की गई है. लेकिन अधिकारियों के निरीक्षण न करने की वजह से किन-किन जगहों पर अलाव सुलगया जा रहा है. यह केवल कागजी विषय बन कर रहा गया है. शहर में चिन्हांकित स्थाने पर अलाव ना जलाकर मनमाने तरीके से लकड़ियां डालकर अलाव कर्मचारी अपना कर्तव्य निभाने का कार्य कर रहे हैं. शहर में अनेक ऐसे स्थान पर अलाव सुलगाये जा रहे है. जिसका फायदा राहगीरों एवं बाहर से आए हुए मरीज के परिजनों को नहीं मिल पाता है. अलाव का पूरा मजा रामनिवास टॉकीज चौक पर, तुलसी होटल के सामने, फ्लाईओवर ब्रिज के कालम के नीचे अवैध चबूतरा का निर्माण कर उस पर बैठे दिनभर गाली गुफ्तार करने वाले शराबी एवं असामाजिक तत्वों के द्वारा लिया जा रहा है.

जबकि अलाव की व्यवस्था रामनिवास टॉकीज चौक पर अग्रसेन जी की मूर्ति के सामने सड़क पर किया जाना चाहिए, ताकि अलाव का फायदा चौक से आने जाने वाले राहगीरों,ठिठुरते जरूरतमंदों को मिल सके. इसके लिए सबसे अहम है कि चौक में बने अवैध चबूतरे को तोड़ दिया जाना चाहिए. चौक से हर वर्ग के कामकाजी व्यक्तियों, महिलाओं,युवतियों का आना-जाना लगा रहा है. स्टेशन से चक्रधर नगर चौक की ओर जाने का यह सबसे सरल मार्ग है. रात के समय ट्रेन यात्री भी इसी मार्ग से होकर आना-जाना करते हैं इसलिए अलाव चौक पर ही सुलगाया जाना चाहिए. यदि कोई विरोध करता है तो उस पर शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया जाना चाहिए.








