🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम रायगढ़ ..रायगढ़ की शांत फिजा उस समय अशांत हो गई. जब इंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की गेट के बाहर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर अड़े मजदूरो के साथ मामूली कहासुनी होने के पश्चात वाद विवाद बढ़ता गया और उद्योग के सुरक्षा गार्डों ने आंदोलनरत निहत्थे मजदूरों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. दर्जनों की संख्या लाठी थामे सुरक्षा गार्डों ने लाठी के दम पर आंदोलनकारी मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिए. सुरक्षा गार्डों के द्वारा अमानवीय तरीके से लाठियो का प्रयोग किया जिससे कई मजदूरों के सर फूटे,कईयों के हांथ पैरो कमर,पीठ शरीर के अन्य हिस्सों पर जमकर लाठियां बरसाई गई.
घटना की खबर मिलने के बाद जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिंदल के सुरक्षाकर्मियों पर अपराध दर्ज करने की आदेश देने के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए जिंदल के साथ सुरक्षा कर्मियों पर मामला दर्ज कर लिया है.
ज्ञात रहे की जिंदल उद्योग के द्वारा करवाई गई यह हरकत पहली बार नहीं हुई है. कुछ वर्ष पूर्व इस उद्योग के द्वारा आंदोलनकारियो पर गर्म पानी की बौछारें, जलते हुए लोहे कोयले के टुकड़े फेके गए थे उस समय भी कई लोग घायल हुए थे. घायल लोगों ने बाद में जिंदल की गुलामी स्वीकार करते हुए उद्योग में ही नौकरी करनी शुरू कर दी गई. उसे समय जिंदल के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा लाठी भांजने से पुलिस अधिकारी का सर फटा था और कई पुलिसकर्मी एवं शासकीय अधिकारी भी घायल हुए थे.
जिंदल के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा उपद्रव एवं बलवा मचाने का प्रयास किया गया है. जो कि लोकतंत्र में सही नहीं है. रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को जिंदल के सुरक्षा कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिना उद्योग प्रबंधन की इजाजत के सुरक्षाकर्मी ऐसी हरकत नहीं कर सकते. इसलिए इस मामले में जिंदल उद्योग प्रबंधन पर भी कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. ओ पी चौधरी ने यह भी कहा कि उक्त मामला विधानसभा में उठाया जाएगा.






