रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🛑 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम न्यूज रायगढ़. रायगढ़ शहर दानवीर सेठ किरोड़ीमल जी की नगरी है.जिस वजह से यहां के लोगों में दानवीरता,सेवा भावना कूट-कूट कर भरी हुई है. विगत 1 साल से शहर के युवाओ, श्याम प्रेमियों के द्वारा गांधीगंज में श्याम रसोई नाम से भंडारा लगाया जा रहा है जो प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 तक संचालित होता है. जिसमें शहर के प्रतिष्ठित युवकों के द्वारा संपूर्ण सेवा भावना के साथ सैकड़ो लोगों को निशुल्क भोजन करवाया जा रहा है. दाल चावल सब्जी कढ़ी आदि के अतिरिक्त समय विशेष पर मिष्ठान आदि भी परोसा जाता है. श्याम रसोई भंडारे में अच्छे अच्छे घरों के लोग भी आकर भंडारे के प्रसाद का आनंद लेते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भंडारे में आकर भोजन परोसा एवं स्वयं ने भी प्रसाद ग्रहण कर श्याम प्रेमियों की जमकर तारीफ की थी. श्याम प्रेमी युवकों के द्वारा समय-समय पर प्रभु श्री खाटू श्याम के अनेक कार्यक्रम करवाए जाते हैं. श्याम प्रेमियों के द्वारा पिछले वर्षों से कृतार्थ नामक भजन संध्या करवाई जाती है. जिसमें प्रस्तुति देने हेतु बाहर से भजन गायक आते हैं और कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम मंदिर के निजी पुजारी भी उपस्थित रहते हैं.
रायगढ़ ट्रेलर मलिक कल्याण संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया की रसोई शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य आस पास के लोगो को जिन्हें समय पे खाना नही मिल पाता है एवम जो घर से दूर रहकर कार्य कर रहे है.जिन्हें घर सरीखा शुद्ध एवम पौष्टिक भोजन नहीं मिल पाता है.उनके लिए बाबा की रसोई बहुत ही मददगार साबित होगी. आशीष ने बतलाया कि प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे से भव्य भंडारा शुरू किया जाएगा एवं उसमें लगभग ढाई सौ से 300 लोगों का पेट भरने लायक प्रसाद रूपी भोजन बनाया जाएगा. जिसे कोई भी आकर ग्रहण कर सकता है. भंडारा में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाएगा एवं भक्तों को शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा.उच्च कोटि के चावल, मसाले,दाल,तेल,ताजी सब्जियां आदि भी उपयोग में लाया जाएगा.
जब तक श्याम बाबा चाहेंगे तब तक भंडारा प्रतिदिन संचालित होता रहेगा.यूनियन के संरक्षक सतीश चौबे ने कहा कि ऐसा महसूस होता है कि इस रसोई का संचालन स्वयं बाबा खुद कर रहे.हम लोग तो केवल संचालन का माध्यम बने है. उन्होंने कहा कि बाबा की इच्छा के बिना इतने बड़े कार्य का संचालन असंभव है. करने वाले श्याम,और करवाने वाले श्याम ही है।









